क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम ने वाटर फिल्टरेशन की आड में नकली शराब का धन्धा करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को लिया रिमाण्ड ।
पचंकूला 29 जुन 2021।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्जार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें नकली शराब का धन्धा करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान नरेन्द्र सिह उम्र् 32 साल पुत्र विजय सिह वासी गाँव मौली रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 25.05.2021 को वाटर फिल्टरेशन की आड में नकली शराब बनानें का धन्धा करनें वाली फैक्टरी का भण्डाफोड करते हुए पुलिस की टीम नें नकली शराब बनानें वालें तरल पदार्थ व मशीन तथा खाली बोतलें , नकली शराब पाई गई थी । जो उपरोक्त आरोपी सहित अन्य आरोपी नकली शराब बनाकर आसपास के क्षेत्र सप्लाई करते थें । जो पुलिस नें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 420, 308,120 –B IPC, 61- 4-20 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की गहनता से छानबीन हेतु आगामी कार्यवाई क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान जाँच तफतीश उक्त मामलें में उपरोक्त सलिप्त आऱोपी को कल दिनाक 28 जून को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।