राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

पंचकूला, 28 जून- हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में 14 एजेंडों के अलावा अन्य समस्याओं को भी सुना तथा उनका मौके पर ही निपटारा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में प्राप्त पहली शिकायत सुभाष व अन्य निवासीगण गांव मौली से प्राप्त हुई थी। यह शिकायत मै0 ओमनी एग्रो कैमिकल्स प्राईवेट लिमिटिड द्वारा शिकायतकर्ता की भूमि के पास कैमिकल्स प्लांट लगाने से संबंधित थी, जिसके कारण शिकायतकर्ता की भूमि पर पानी भराव की समस्या आ रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुये खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पीड़ित पक्ष व फैक्टरी मालिक के साथ बैठकर समस्या का समाधान निकाले और जब तक समस्या का समाधान न हो जाये फैक्टरी लगाने के आगामी काम पर रोक रहेगी। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अधिकारी यह काम आगामी 15 दिनों में होने वाली समिति की अगली बैठक से पहले पूरा कर लें।
गांव नग्गल निवासी श्योराम व अन्य द्वारा बीपीएल काॅलोनी में 100-100 गज के रिहायशी मकानों के बीच से जा रही बिजली के तारों व खंबों की शिकायत का निपटारा करते हुये श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि बिजली के तारों को स्थानांतरित करने का कार्य नगर निगम द्वारा अगले एक महीने में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मकान मालिकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुये इस कार्य पर आने वाला लगभग दो लाख रुपये का भुगतान नगर निगम द्वारा किया जायेगा।
अगली शिकायत गांव जौली व भोजराजपुरा तहसील मोरनी निवासी बलदेव सिंह व अन्य से प्राप्त हुई थी जो कि गंदे पानी की सप्लाई से संबंधित थी। इस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि गांव जौली में वाॅटर सप्लाई विभाग द्वारा ट्यूब्वैल के जरिये पानी की सप्लाई दी जा रही है, जिसका पानी साफ हो गया है और पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत का तुरंत समाधान किया जाये। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि काम पूरा होने के पश्चात संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से हस्ताक्षर जरूर करवायें कि वे काम से संतुष्ट है।
श्री गुरूदीप कौर सरपंच ग्राम पंचायत चिक्कन द्वारा कुछ ग्राम पंचायतों का सब सेंटर सूरजपुर से पिंजौर अस्पताल में करवाने के अनुरोध पर श्री संदीप सिंह ने सिविल सर्जन जसजीत कौर को निर्देश दिये कि वे समिति की आगामी बैठक में इस पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गांव खडक मंगोली में सरकारी नलों में पानी न आने की शिकायत के संबंध में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने अवगत करवाया कि गांव में पानी की सुचारू सप्लाई सुनिश्चित करने के लिये टेंडर अलाट कर दिये गये हैं तथा आगामी एक महीने में काम पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार की एक अन्य शिकायत गांव नग्गल में पानी के ट्यूब्वैल के खराब होने से संबंधित थी, जिसके कारण ग्रामीणों को पीने के पानी का प्रबंध करना मुश्किल हो रहा था। इस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि गांव नग्गल में एक ट्यूब्वैल से पानी की सप्लाई दी जा रही है तथा दूसरे ट्यूब्वैल का एस्टीमेट बनाकर वाॅटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड की स्वीकृति के लिये भेजा हुआ है। मंत्री श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही दूसरे ट्यूब्वैल लगाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाये।
गांव बड़ोना कलां रायपुरानी में रात के समय में डांगरी नदी में से बडोना कलां के रास्ते अवैध माईनिंग करके रेत ढुलाई की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि जिला में जहां-जहां बिना लाईसेंस के अवैध माईनिंग की जा रही है, उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही माईनिंग गार्ड की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाये। कई स्थानों पर माईनिंग वाहनों की ओवर लोडिंग की शिकायत पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मामले की जांच के आदेश दिये और कहा कि जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य हरेंद्र मलिक और बीबी सिंघल जांच में संबंधित जांच अधिकारी की सहायता करेंगें। गांव बरवाला में गेहंू की फसल में आग लगने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये मुआवजा न मिलने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में अगले 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत कर बतायें कि मुआवजा अभी तक क्यों नहीं दिया गया।
गांव बिटना तहसील कालका में ठेकेदार द्वारा गली के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने गली के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य विजय कालिया व संजीव कौशल जांच के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों की सहायता करेंगे। ब्लाॅक रायपुरानी व बरवाला क्षेत्र में मक्खियों की समस्या के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाही करते हुये श्री संदीप सिंह ने पशु पालन विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि समिति की आगमी बैठक से पहले प्रभावित क्षेत्र का कम से कम दो बार दौरा करें और साप्ताहिक रिपोर्ट उपायुक्त महोदय को प्रस्तुत करें। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने निर्देश दिये कि अधिकारी दवाई का निरंतर छिड़काव कराना सुनिश्चित करें और साथ ही शिकायतकर्ता से समन्वय स्थापित करें।
ब्लाॅक रायपुररानी में ढेचा बीज वितरण में अनियमितायें बरते जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये श्री संदीप सिंह ने सीईओ जिला परिषद को इस मामले में जांच करने के निर्देश दिये और कहा कि समिति के सदस्य दीपक शर्मा व डाॅक्टर जितेंद्र इस कार्य में उनकी सहायता करेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरजीत कौर, सीईओ जिला परिषद निशु सिंघल, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विशाल सेठ, कंवर सेन सिंघला, बीबी सिंगल, अजय मित्तल, दीपक शर्मा, विजय कालिया, वीरेंद्र राणा, संजीव कौशल, हरेंद्र मलिक, परमजीत कौर, रामदयाल नेगी, जितेंद्रनाथ शर्मा, इंद्रलाल जुनेजा, पवन कुमार धीमान, सुरेंद्र शर्मा व सुरजीत राही सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


पंचकूला, 28 जून- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों से जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन) को लेकर समीक्षा बैठक की तथा इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जिला के सिंचाई, जिला नेहरू युवा केंद्र, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिये लोगों को जागरूक करें ताकि वे अपने घरों की छतों पर हुये इक्ट्ठे पानी का संरक्षण कर सके और पानी व्यर्थ में न जाकर वापिस जमीन में चला जाये और भूमिगत पानी का स्तर बढ़ सके।
उपायुक्त ने जल शक्ति अभियान (कैच दी रेन ) के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा को शहरी क्षेत्र की नोडल अधिकारी, जिला परिषद की सीईओ निशु सिंगल को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
इस बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के एसई अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम के एसई विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल, डीडीपीओ शंकर गोयल और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

– सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन कुल 16,926 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो की दवा- उपायुक्त
– 29 जून तक अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पिलाई जानी है पोलियो की दवा – उपायुक्त

पंचकूला जून 28- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के दूसरे दिन आज कुल 16,926 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी।
उपायुक्त ने बताया कि जिन्हें आज पोलियो की दवा पिलाई गई उनमे 10,842 बच्चे ग्रामीण क्षेत्र व 6,084 बच्चे शहरी क्षेत्र में रहने वाले है। उन्होंने बताया 29 जून तक चलने वाले सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे फ़ॉर पोलियो अभियान के तहत अधिक रिस्क वाले क्षेत्रों में रहने वाले 0-5 वर्ष के 20,519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है।
उन्होंने बताया कि जिला में 542 हाई रिस्क वाले स्थानों की पहचान की गई है, जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट्स, ईंट के भट्ठे, पोल्ट्री फार्म, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि शामिल है। जहां पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पाॅलियों की खुराक दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की 332 सदस्यों की टीम कार्य कर रही है। इसके अलावा 26 मोबाइल टीम भी बनाई गई है। साथ ही विभाग के कोल्ड चैन पॉइंट्स पर भी फिक्स्ड बूथ की व्यवस्था की गई वहां भी पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।