कोविड-19 के तहत होम आईसोलेट की उल्लंघना करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पचंकूला28 जुन 2021 ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कोविड-19 के तहत होम आईशोलेशन की उल्लंघना करनें के मामल में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र ओंम प्रकाश वासी रज्जीपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पिन्जौर में दिनाक 28 अप्रैल 2021 को सिविल सर्जन पंचकूला के द्वारा पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत दर्ज करवाई कि अनिल कुमार वासी सुरजपुर पिंजौर पंचकूला कोविड-19 के सक्रमित हुआ था जिसको 23.04.2021 को 17 दिन के लिए होम आईसोलेट किया गया था । जिसको अस्पताल की टीम नें चैकिग के दौरान पाया गया कि उपरोक्त नाम का व्यकित कोविड-19 के तहत दिए गयें निर्देशो की पालना नही कर रहा है जो कि होम आईशोलेशन के दौरान भी इधर उधर घुम कर कोविड-19 के तहत दिए गये निर्देशो की उल्लंघना की जा रही है जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में प्राप्त शिकायत पर धारा 188, 169, 270 IPC 51 DISASTER MANAGEMENT ACT 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें की जांच तफतीश करते हुए कल दिनाक 27 जून 2021 को उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल में लाई गई ।