यातायात पचंकूला पुलिस ने ट्रैफिक के नियमो की उल्लघना करने वालो के खिलाफ हुई सख्त ।

पचंकूला-16 नवम्बर 2020

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला यातायात पुलिस पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए भी अपनी डयूटी को ईमानदारी व सहयोगिता के साथ अपने कर्तव्य पर तैनात है । यातायात पुलिस पचंकूला अपने अधिकार क्षेत्र मे होने वाली किसी भा गतिविधि पर काबू पाने के लिए हर पल तैनात है । जैसे होने वाली किसी दुर्घटनाओ पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए । तथा यातायात पुलिस पचंकुला ने यातायात के नियमो बारे साईन बोर्ड लगवाकर व पुलिस नाको पर पुलिस के साथ मार्शलो के यातायात में होने वाली परेशानियो को दुर करके पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है । पचंकूला पुलिस हर पल आमजन की सेवा के लिए तैनात है कभी अभियान के तहत कभी हर लक्ष्मी अभियान के तहत कभी नाईट डोमिनेशन के वक्त पंचकूला पुलिस आमजन की सुरक्षा बखूबी से कर रही है । पचंकूला पुलिस ट्रैफिक ने नियमो की उल्लघना करने वालो पर कडी कार्यवाही कर रही है इसके अलावा सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा भी निगरानी करके यातायात के नियमों की उल्लघना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है परन्तु पचंकूला पुलिस गल्त रास्ते पर चलने वाले व गल्त रास्तो का प्रयोग करने वाले के साथ कडी सख्ताई से बर्त रही है ।