राज्य परियोजना निदेशक अरविंद शर्मा ने सेक्टर-20 अटल किसान केंटिन व 9 स्थित मार्केंट में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया।

पंचकूला, 12 नवंबर- राज्य परियोजना निदेशक अरविंद शर्मा ने सेक्टर-20 अटल किसान केंटिन व 9 स्थित मार्केंट में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला में इन स्वयं सहायता समूह द्वारा कई जगह स्वयं बनाये हुए कम दामों पर अच्छे उत्पाद की बिक्री की जाती है जो प्रशंसीय है। इन स्टाॅलों में पिंजौर खंड की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाई, मोबतियां, दीये व दीवाली पर प्रयोग होने वाला सजावट का सामान, आचार, मसाले, हल्दी इत्यादि के स्टाॅल लगाये गये, जिसे सेक्टर व आस पास के लोगों ने बड़ी दिलचस्पी दिखाई और इन स्टाॅलों से काफी मात्रा में खरीददारी की। खरीददारों ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅल और उनके सामान की काफी प्रशंसा की।
सेक्टर निवासियों ने बताया कि मसाले व ऐसी हल्दी बाजार में नहीं मिलती। पहाड़ों की इस हल्दी में मौलिक रूप की महक देखने को मिलती है। कोरोना काल में कम दामों में यह हल्दी स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारी है।

पंचकूला, 12 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला पंचकूला में वैलफेयर आॅफ शैडयूल कास्ट स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण व अनुदान प्राप्त करने हेतू चालू वितीय वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किये गये है, जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जो व्यक्ति मत्स्य पालन का कार्य कर रहे है। उनको प्रथम वर्ष तालाब की पट्टा राशि एवं खाद खुराक पर अनुदान दिया जाता है। अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति जो प्रथम वर्ष पट्टा राशि एवं खाद खुराक पर अनुदान लेना चाहते है और बेरोजगार व्यक्ति जो मछली पालन का काम व मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेना चाहते है वो अपने प्रार्थना पत्र दिनांक 16 नवंबर 2020 तक जिला मत्स्य अधिकारी के कार्यालय (न्यू मिनी सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला) में पंहुचाये। प्रार्थना पत्र के साथ अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र, फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड व आधार लिंक बैंक पास बुक की प्रति अनिवार्य है। अनुसूचित जाति से संबंधित इच्छुक व्यक्ति सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है।