ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने त्यौहारो पर कर रही है सुरक्षा के प्रबन्ध ।
पचंकूला
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने यातायात पुलिस पचंकूला को चल रहे त्यौहारो पर बाजारो में उमडने वाली लोगो की भीड व वाहनो के कारण लगनी वाली ट्रैफिक जांम को नियत्रण करने के लिए निर्देश दिये गये है जो इन्चार्ज निरिक्षक श्री सुखदेव सिह शहरी यातायात पचंकूला ने ट्रैफिक को नियत्रण के लिए सुरक्षा के लिए शहर पचंकूला होनी वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक दुर्घटना के मामलें पर नियत्रण करने के लिए सडक पर सुरक्षा व चैकिंग के नाके लगाये जा रहे है ताकि पचंकूला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की होने वाली असामाजिक दुर्घटना ना उत्पन्न हो । पचंकूला क्षेत्र में ज्यादा भीड-भाड वाले इलाको में पुलिस की मुस्तैदी बढाई जा रही है साथ ही महिलाओ की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मचारियो की तैनाती की जा रही है (दुर्गा शक्ति स्टाफ) ताकि होने वाली किसी भा असामाजिक गतिविधि पर जल्द से जल्द नियत्रण किया जा सके ।
इसके अलावा त्यौहारो के दिनो में बाजार में होने वाली भीड-भाड वाले एरिया में (बाजार ,मार्किट तथा सार्वजनिक स्थान ) लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी दुकानदारो व पब्लिक को कोविड-19 से सम्बन्धित हिदायते जैसे की मास्क पहनना व सामाजिक दुरी बनाये रखने बारे हिदायतें दी जा रही है निरिक्षक सुखदेव सिह इन्चार्ज यातायात पचंकूला ने सैक्टर 20,सैक्टर 7,सैक्टर 8,सैक्टर 9,सैक्टर 15,सैक्टर 16 पचंकूला इत्यादि इलाको में सडक पर ट्रैफिक जाम लगने से रोकने के लिए लाऊडस्पीकर के माध्यम से सूचित किया जा रहा है तथा बाजारो में शापिंग करते वक्त स्नैंचिग व चोरी जैसी वारदातो से बचने के लिए भी पचंकूला पुलिस आप को जागरुक कर रही है शापिंग करते समय अपना सामान व पर्स व मोबाईल फोन तथा ज्यूलर्स का ध्यान रखें ।
इस चल रहे विशेष अभियान के तहत पचंकूला पुलिस ने स्पैशल नाकों पर चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों की उल्लघंना करने वाले चालान किये जा रहे है आप लोगो से अपिल है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो मुँह पर मास्क व दो पहिया वाहन पर हैल्मैट व चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट का प्रयोग करें