नगर-निगम द्वारा स्टाॅल व टेंट की बुकिंग के लिये जारी वेबसाईट पर पहले दिन रहा बेहतर रिस्पान्स-आर. के. सिंह.

.

पंचकूला, 9 नवंबर- नगर निगम पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय पर्व दीपावली के अवसर पर दुकानदार व बड़े शोरूमों के मालिकों की सुविधा के लिये एक नई पहल करते हुए आॅन लाईन बुकिंग आरंभ की है। इस आॅन लाईन बुकिंग के दौरान विभिन्न दुकानदारों व शोरूम मालिकों द्वारा पहले दिन 276 स्टाॅलों की बुकिंग हुई है और इस दिशा में एक लाख उनचास हजार चार सौ नब्बे रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम कमीशनर आर. के. सिंह ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा जारी वेबसाईट पर पहले दिन बेहतर प्रतिक्रिया रही है। इस कार्यप्रणाली से दुकानदार व बड़े शोरूम के मालिक भी खुश है। उन्होंने दुकानदारों व बड़े
शोरूम मालिकों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि वे अपनी दुकान के सामने के स्पेस की बुकिंग स्वयं ही करवाये और निर्धारित शर्तों व नियमों का पालन करें।
नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने जिलावासियों व दुकानदारों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क व सेनिटाईजर का प्रयोग भी करें।