इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस के साथ की मीटींग ।

पचंकूला-06 नवम्बर 2020

आज शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से की अध्यक्षता में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के साथ मींटिग की । जिस मीटिंग में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया कि पचंकूला पुलिस क्षेत्र लगातार अपना कर्तव्य निभाते हुए अपराधो पर रोकथाम लगा रही है तथा पचंकूला पुलिस ने क्षेत्र में अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु गस्त पडताल पर बढावा दे रही है जैसा की एसोसिएशन ने देखा कि पचंकूला क्षेत्र अब सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है पचंकूला पुलिस कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि पैदल गस्त पडताल करते हुए अपराधो पर रोकथाम की जा रही है ताकि रात्रि के समय कोई असामान्य घटना ना हो ।

इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर ने कहा कि इन्डस्ट्रीयल एरिया एसोशियेशन पचंकूला पुलिस के साथ सहयोग करके समस्याओ पर समाधान करेगी । एसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा एसोसिएशन की तरफ से महत्वपूर्ण फोन नम्बरो (आपातकाली सेवाएं) के पोस्टर क्षेत्र में लगाये जायेगें तथा बीट हाऊस भी बनाये जायेगें । ताकि होने वाली किसी भी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सकें इसके अलावा एसोसिएशन के चैयरमैन ने कहा फैक्टरीयो में आग लगने वाली जैसी समस्याओं पर नियत्रण व नुकसान से बचने के लिए फायर वर्कशाप भी करवाई जायेगी ।

त्यौहारो के इस पावन अवसर को देखते हुए व ज्यादा सावधानी बरतते हुए यह मीटिंग इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन मेंबर्स के साथ मिलकर की गई आज इस मींटिग के दौरान इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर, श्री राजन नन्दा, श्रीअमरनाथ गोयल, श्री विनय नारद ,श्री डी.पी. सिंघल तथा श्री सुनील जैन मौजूद रहे ।