कोरोना सक्रमण से बचने के लिए पुलिस को डयुटी पर कोरोना सक्रमण से बचने के लिए डाक्टर श्रीमति बी.एस भाटिया ने 50 पी.पी.ई किट प्रदान की गई ।

पचंकूला-

05, नवम्बर 2020.

जिला पंचकुला में करोना महामारी से बचने के लिए समाज सेवी संस्था द्वारा लोगों की मदद का काम बखूबी कर रही हैं । डा.बी.एस.भाटिया हार्ट एन्ड डाईबटीज सैन्टर सैक्टर-35 सी. चण्डीगढ के द्वारा आज दिंनाक 05 नवम्बर 2020 को 50 पी.पी.ई. किट भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान को भेंट की गई ताकि यह पी.पी.ई नाको पर तैनात पुलिस कर्मी इस किट को पहनकर डयूटी कर सकें । ताकि पुलिस कर्मियो कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से बच सके ।जो भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान ने डा0 बी.एस भाटिया के धन्यवाद किया । जो यह किट भलाई निरिक्षक श्रीमति नेहा चौहान के द्वारा मुख्य नाको पर पुलिस कर्मियो को यह पी.पी.ई. किट वितरित की जायेगी ताकि पुलिस कर्मियो को कोरोना जैसी महामारी के सक्रमण से बच सके ।

इसके अलावा पचंकुला पुलिस के द्वारा सभी कार्यालय व सभी थाना ,चौकी ,सभी अपराध शाखओ में इम्यूनिटी बनी रहने के लिए समय समय पर जूस वितरित कर रही है ताकि पचंकूला पुलिस के कर्मचारियो की ईम्युनिटी बनी रहे तथा कोरोना जैसी महामारी के सक्रमण से बच सके । पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमों बारे जागरुक कर रही है इसके अलावा मास्क ना पहनने वालो पर भी कार्यवाही अभी जारी है जो पचकूला पुलिस अब तक मास्क ना पहनने वाले 11727 लोगो के चालान कर चुकी है ।