पुलिस कर्मचारियो पर हमला करने वाले 13 आरोपियो को किया गिरफ्तार.
पचंकूला-
04, नवम्बर 2020.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 03.11.2020 को गाँव रत्तेवाली पचंकूला में माईनिंग के सम्बन्ध में शरारती तत्व लोगो ने रोड पर जाम किया गया था जो सिविल व पुलिस प्रशासन अधिकारियो द्वारा धरना प्रर्दशन के दौरान बैठे लोगो के धरना पर बैठने से और रोड जाम करने से रोकने के लिए समझाने बारे गये थे तो शरारती तत्वो ने पुलिस कर्मचारियो पर जान लेवा हमला कर दिया था जिसमें 16 पुलिस कर्मी घायल हुए । जो पचंकला पुलिस ने 114, 147, 148, 149, 186, 188, 283, 307, 332,341,353,379- B, 384, 427,270,271,120-बी ,भा0द0स0 वा 25-54-59 आर्म्स एक्ट वा 3,4,5 PDP ACT इन धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये हुए लोगो को माननीय पेश अदालत किया गया जिनमे से 09 लोगो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जिनमें से 04 लोगो को 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि इस प्रकार की शरारत करने वाले अन्य सलिप्त आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जायेगा । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान महेन्द्र सिह, सुभाष चन्द्र, करनैल सिह, सन्जीव ,जय सिह, सर्वण सिह, बालक राम, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार , रामपाल, शेर सिह , सुनीता, कमलेश, के रुप में हुई ।