ट्रक चोरी करने के मामलें मे तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार करके भेजा जेल.
पचंकूला-
03, नवम्बर 2020.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु तथा लम्बित अभियोगो मे फरार आरोपियो के गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए आज दिनाक 02.11.2020 को पी0ओ0 स्टाफ पचंकूला की टीम ने कार्यवाही करते हुए वर्ष 2017 को ट्रक चोरी करने के मामले मे फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राकेश उर्फ धनैची पुत्र गुरचरण सिह वासी खानपुर सगरुर पंजाब के रुप मे हुई है ।
दिनाक 30.04.2017 को सतपाल सिह पुत्र राजबीर सिह वासी महादेव कालोनी कालका ने शिकायत दर्ज करवाई कि 29.04.2017 को शिकायतकर्ता ने अपने घर के सामने ट्रक खडा किया था जब सुबह ट्रक को चैक किया तो वहाँ पर ट्रक नही मिला । जिसकी प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर ने ट्रक चोरी करने के आरोप में अभियोग दर्ज किया गया था जिस अभियोग में अनुसधानकर्ता ने गहनता से तफतीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जो आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर में अदालत के आदेशनुसार उदघोषित अपराधी के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जो पचंकूला पुलिस की पी0ओ0 स्टाफ पचंकूला की टीम ने कडी मेहनत करने के बाद उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय अदालत करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।