क्राईम ब्राचं पचंकूला की टीम ने नशीला पदार्थ 90 ग्राम चरस सहित किया आरोपी को गिरफ्तार ।

पचंकूला –

03 नवम्बर 2020

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को नशे की रोकथाम हेतु तथा नशे की तशकरी करने वाले आरोपियो को पकडनें हेतु चलाये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाकं 02 नवम्बर 2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने गश्त वा जुराईम पडताल सै0 19,20,21,11 पंचकुला शहर पंचकुला से होते हुये समय करीब 4.00 PM पर अमरटैक्स चौंक से होते हुये बैंल फैक्ट्ररी के सामने लाईटो से दाहिने तरफ मुडकर सैक्टर 15 व 16 पंचकुला की तरफ जा रहे थे । जो इसी समय सैक्टर 16 पंचकुला की तरफ से एक नौजवान लडका पैदल-2 आ रहा था । जो सामने से आ रही पुलिस की गाडी को देखकर एक दम से पीछे से वापिस तेज कदमो से चलने लगा तभी क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने उस नौजवान लडके पर संदेहजनक होने पर साथी मुलाजामन की इमदाद से गाडी से नीचे उतर कर नौजवान लडके को करीब 30 कदमो पर काबु किया वा नौजवान लडके का नाम पता पुछा जिसने अपना नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र मोहिन्द्र वासी गांव ढाब दारवा जिला सोलन हि. प्र. हाल किरायेदार फलैट नम्बर 8 राधे होम पीर मुछ्छला जिला मोहाली पंजाब बतलाया जैसे पुलिस की पार्टी लडके से पुछताछ कर रहा था तभी लडका जितेन्द्र कमार उपरोक्त ने अपनी पहनी हुई काले रंग की कैफरी की दाहिनी जेब से कुछ सामान निकालकर फैंकने की कोशिश की जो पुलिस ने जितेन्द्र उपरोक्त के दाहिने हाथ को काबु किया जिससे एक मोमी पन्नी पारदर्शी जिसमें काले-भुरे रंग का पदार्थ मिला जो मोमी पन्नी को खोलकर काले-भुरे पदार्थ को सुंघने पर वा अनुभव के आधार पर चरस मालुम हुआ जो जितेन्द्र कुमार से चरस को रखने बारे कोई लाईसैन्स या परमिट पेश करने बारे कहा गया लेकिन वह कोई दस्तावेज चरस रखने बारे पेश ना कर सका जो आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सै0 14 पंचकूला में अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार किया गया ।