क्राईम ब्रांच पचंकला ने जुआ खेलनें वालें दो आरोपियो को किया गिरफ्तार.

पचंकूला-

31, अक्टूबर 2020.

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पचंकूला में त्यौहारो के दिनो अपराधो पर रोकथाम लगानें के लिए चलायें गये अभियान के तहत क्राईम ब्रांच पचंकूला पुलिस की टीम ने कल दिनाक 30 अक्तूबर 2020 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिव शन्कर पुत्र राम नाथ वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला तथा दीपक पुत्र राजेश वासी चौना चौकं पिन्जौर के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 30 अक्तूबर 2020 को नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 टीम की पिन्जौर क्षेत्र में गस्त पडताल करते हुए HMT गेट पिंजोंर के पास मौजुद थी जो क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम को मुखबर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी शिव शंकर पुत्र राम नाथ वासी राजीव कालोनी सै017 पंचकुला सटटा खाईवाली का काम करता है जो आज रामपुर सियुडी सुरजपुर मे बाला जी मन्दिर के पास स्ट्रीट लाईट की रोशनी में सट्टा खाई वाला का काम कर रहा है जिस पर क्राईम ब्राचं की टीम ने मौका पर पहुँच कर आरोपी को 1820 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे आरोपी दीपक पुत्र राजेश वासी चौणा चौक पिन्जौर वर्मा कलोनी झीडा मे गली सरेआम मे झुग्गी के पास सट्टा खाईवाली का काम करते हुए 1570 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो के खिलाफ 13A-3-67 Gambling Act के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किये गये ।