गऊशाला के मैनेजर पर चाकू से वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
पंचकूला 27 अक्तूबर : श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनांक पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम ने गऊशाला मन्सा देवी पचंकूला मे घुसकर मैनेजर के लडाई झगडा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान नाजीम उर्फ राजा पुत्र भूरा खान वासी महादेवपुरा सकेतडी पचंकूला के रुप मे हुई ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया, कि दिनांक 17.09.2020 को शिकायतकर्ता बिजेन्द्र अन्टाल पुत्र राज सिह वासी सोनीपत हाल श्री कृष्ण गौशाला सकेतडी पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह श्री कृष्ण गौशाला मे मैनेजर के रुप मे कार्यक्रत है जिस ने कहा कि गऊशाला मे टयूबल खराब होने से गाय को पानी के लिए बाहर से पानी का टैंक मगंवाता है जो पास मे बनी झुग्गी वाले टैकं से पानी को खाली कर देते थे जिसको मैनेजर ने टैंक से पानी लेने से मना कर दिया । जो मैनेजर के द्वारा मना करने पर नाजीम उर्फ राजा पुत्र भूरा खान व अन्य साथियो ने गऊशाला मे घुसकर मैनेजर पर चाकू से हमला किया लडाई झगडा किया गया जिस पर पुलिस थाना मन्सा देवी ने प्राप्त शिकायत पर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग में गहनता से जांच करते हुए चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरप्तार किया गया ।