हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को वीडियो कांफ्रेंिसंग के माध्यम से जिला में 103.39 लाख रुपए की 14 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे।

पंचकूला 26 अक्तूबर-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री चार विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि सैक्टर 1 स्थित स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मंे आयोजित कार्यक्रमं की हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिंचाई विभाग की 550 लाख रुपए की लागत से बनी बरवाला व बतौड ड्रेनों का उदघाटन करेंगें। दोनोें ड्रेनों के माध्यम से बाढ का पानी टांगरी नदी में डाला जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय पोलिटेक्निक सैक्टर 26 भी जनता को समर्पित करेंगे। इस बहुतकनीकी संस्थान पर 3358 लाख रुपए की लागत आई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री रायपुरानी के राजकीय महाविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे। इस महाविद्यालय पर 1541.51 लाख रुपए की राशि व्यय हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 380 लाख रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय कालका में बने खेल स्टेडियम को भी जनता को समर्पित करेंगें।
श्री आहूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रसाद स्कीम के तहत नाडा साहेब गुरूद्वारे में 14.31 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पर्यटन विभाग की मल्टीलेेवल पार्किगं, ंिपंजौर से हंगौला सड़क, नटवाल लिंक रोड को विकसित करने के कार्य का श्रीगणेश करेंगे। इन कार्यो पर 359.17 लाख व 194.54 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से बरवाला में 460 लाख रुपए लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1048.39 लाख रुपए की लागत से बनने वाले वृद्धाश्रम तथा 1087. 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निदेशालय सामाजिक न्याय एवं रोजगार विभाग के कार्यालय का भी नीवं पत्थर रखेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 116.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाले थाने की सैर लिंक रोड़, 134.12 लाख रुपए की लागत से निर्मित परगिंया लिंक रोड़ तथा पी मल्लाह से जबरोट लिंक रोड़ के सशक्तिकरण के कार्य का भी शुभारम्भ करेंगे। इस सड़क पर 94.64 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी काॅम्पलेक्स में 1000.76 लाख रुपए की बनाई जाने वाली मल्टीलेवल पार्किंग की भी आधारशिला रखेंगे।
………………..
पंचकूला 26 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी नगर निगम चुनाव के लिए मतदाताओं से दावे एवं आपतिंया दर्ज करने के लिए बनाए गए तीन वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर के स्थानों में बदलाव किया है।
उपायुक्त के आदेशानुसार वार्ड 3 मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 7 के स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7, वार्ड न0 5 के मतदाताओं के लिए सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 15 के स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 व वार्ड न0 20 के मतदाताओं के लिए नग्गल के सामुदायिक केन्द्र के स्थान पर राजकीय प्राईमरी स्कूल नग्गल को वोटर इन्फरमेंशन एण्ड कलैक्शन सैंटर बनाया गया है। इसलिए इन केन्द्रों के संबधति मतदाताओं से अनुरोध है कि वे नए बनाए गए स्थानों पर दावे एवं आपतियां दर्ज करवा सकते है।
उपायुक्त के आदेशानुसार इन केन्द्रों पर 20 रिवाईजिंग अथोरटी, 20 डाटा एंट्री आॅपरेटर एवं 20 हैल्पिंग स्टाफ भी तैनात किए गए है। इसके अलावा केन्द्रों में बिजली, पानी, सफाई आदि की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए गए है। म्यूनिसिपल इंजिनियर हरविन्द्र सेठी को इन केन्द्रों का आॅल ओवर इंचार्ज बनाय गया हैं ।
………………….
पंचकूला 26 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में अब केवल 168 कोरोना पोजिटिव रह गए हैं। इनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभाग द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे है ओर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है ताकि उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ देकर जिला को कोरोना मुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि सोमवार को पंचकूला में केवल 10 मामले पोजिटिव आए हैं जिनमें से केवल 5 मामले पंचकूला से संबधित है। अब तक 86 हजार 879 लोगों के कोरोना टैस्ट लिए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 9195 कोरोना पोजिटिव मामले आए थे जिनमें से 6984 मामले पंचकूला से संबधित थे। उन्होंने बताया कि अब तक आए रोगियों में से 6706 ठीक हो गए है। उन्होंने बताया कि एमडीसी 5, पिंजौर व सैक्टर 17 में एक एक तथा सैक्टर 25 में दो मामले पोजिटिव पाए गए है।
……………
18 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का खाका तैयार
विधान सभा अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
पंचकूला 26 अक्तूबर- पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के सभी 18 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का खाका तैयार हो चुका है। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सोमवार को इस प्रोजेक्ट के लिए गठित शिक्षा समिति की बैठक की। बैठक में स्मार्ट क्लास रूम के सिविल कार्य और इलेक्ट्रोनिक ढ़ांचा विकसित करने बारे व्यापक विमर्श हुआ।
गौरतलब है कि गत दिनों पंचकूला में प्रिंसिपलों के एक कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से हलके के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम, शौचालय बनवाने और स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरने वाला स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग के अनुसार पंचकूला में विधान सभा क्षेत्र में 18 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। इसके बाद एक शिक्षा समिति का गठन किया गया, जिसके प्रतिनिधियों ने इन 18 स्कूलों का दौरा किया। इन प्रतिनिधियों ने स्मार्ट क्लास रूम के लिए अपेक्षित संसाधनों पर जानकारी एकत्रित की। उसी जानकारी के आधार पर आज की बैठक में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए व्यापक विचार विमर्श हुआ।
बैठक में तय हुआ कि डिजीटल प्रोजेक्टर से निर्बाध रूप से पढ़ाई जारी करवाने के लिए बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में सोलर पैनल लगाने का सुझाव आया। स्मार्ट क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगेंगे तथा उसके लिए विशेष प्रकार के पॉडियम, माइक तथा इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण लगेंगे। इन उपकरणों की मदद से अध्यापक इंटरनेट और बिना इंटरनेट के भी बच्चों को पढ़ा सकेंगे। इसके लिए सभी शिक्षिकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी भी स्मार्ट बोर्ड लगाने वाली कंपनी की होगी।
पूरे सेटअप को स्थापित करने से पहले कमरों में सिविल वर्क होगा। इसके लिए रोशनी इत्यादि की समुचित व्यवस्था होगी। बैठक में शिक्षा समिति के समन्वयक डीपी सोनी और डीपी सिंहल, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, जिला परियोजना समन्वयक इंदु दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी संध्या, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र बल्हारा, चमन लाल, राजेश कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।