कुल्हाडी से वार करने वाले बाबा को भेजा जेल.

पंचकूला 26 अक्तूबर : श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनाक 25.10.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने कुल्हाडी से वार करने व जान से मारने की कोशिश करने वाले बाबा को पचंकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बाबा गंगा सागर गिरी वासी बतौर बरवाला जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया, कि दिनांक 25.10.2020 को शिकायतर्ता महिला मन्दीप कौर पत्नि प्रदीप कौर वासी बरवाला ने शिकायत दर्ज करवाई शिकायतकर्ता के घर के सामने उपरोक्त बाबा गंगा सागर गिरी का डेरा है जहाँ पर झाड फुंक का कार्य करता है जो बाबा अक्सर शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच करता है तथा डेरे से चोरी समान के बारे भी आरोप लगाता है । जो कल दिनाक को नवमी की पुजा के लिए मंदिर से घर पर प्रसाद लेने के लिए आई तभी बाबा ने शिकायतकर्ता व शिकायकर्ता के पति के गाली गलौच करने लग गया बाबा ने शिकायतकर्ता के पति को रोककर बहस करने लग गया जिसके हाथ में कुल्हाडी थी जो बाबा ने गुस्से मे कुल्हाडी से जान से मारने की नीयत से वार किया व बाबा ने जाने से मारने की धमकी भी दी आज तो बच गये अगर मेरे साथ पंगा लिया तो जान से मार दुँगा । जिस बारे पुलिस थाना मे शिकायत प्राप्त होने पर बाबा के खिलाफ धारा 307/323/341/506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो कल दिनांक 25.10.2020 को बाबा को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत कार्यवाही की गई ।