आम जन की शांति भंग करने के जुर्म चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया.
पंचकूला 26 अक्तूबर : श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिन प्रतिदिन अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशानुसार अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत पचंकूला पुलिस अपनी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पचंकूला पुलिस ने त्यौहारो के दिनो में सख्ताई बर्ती जा रही है पचंकूला पुलिस दिन रात गस्त पडताल पर मौजूद है ताकि क्षेत्र मे किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना ना घट सके । सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो पर कार्यवाही करते हुआ आज दिनाक 26.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले चार आरोपियो को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवदीप सिह पुत्र दलजीत सिहं वासी चण्डीमन्दिर, सुखदीप सिह पुत्र त्रिलोचन वासी चण्डीमन्दिर, भीम सैन पुत्र खजानी वासी सैक्टर 21 पचंकूला तथा सोमबीर पुत्र बनवारी वासी फतेहपुर कालौनी सैक्टर 21 पचंकूला के रुप मे हुई ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 26.10.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम के दौरान गस्त पडताल के दौरान सैक्टर 21 पचंकूला पर मौजूद थी । जो अचानक देखा की सैक्टर 21 ठेका शराब के पास दोनो तरफ सडक पर वाहनो की भीड लगी हुई थी । जो कर्मचारियो ने जाकर देखा तो लडके सार्वजनिक स्थान पर देखा की शराराती लडके आपस मे हुल्ढबाजी व लड रहे थे जो आंमजन की शातिं भग कर रहे थे जिनको साथी की सहायता से काबू करके आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने धारा 160 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।