भिड-भाड वाले स्थानो पर सभी पी.सी.आर वा राईडर अपने-अपने एरिया मे लगातार गस्त करेंगे -हण्डा.
पंचकूला, 24 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार दिनांक-25.10.2020 को मनाये जाने वाले दशहरा त्यौहार के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या आपातकालीन स्थिती से निपटने के लिए सभी प्रभारी थाना तथा प्रभारी पुलिस चौकी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे कानुन एवं व्यवस्था बनाये रखने तथा कोविड-19 के सम्बन्ध मे सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो को मद्देनजर रखते हुए गस्त करने वा बाजारो व अन्य भिड-भाड वाले स्थानो पर सभी पी.सी.आर वा राईडर अपने-अपने एरिया मे लगातार गस्त करेंगे। किसी भी स्थिती से निपटने के लिए 1 रिर्जव दंगा निरोधी उपकरणों सहित तैयार की गई है । इसके अतिरिक्त प्रभारी थाना सैक्टर-5 पंचकुला,रायेपुररानी तथा प्रभारी थाना पिंजौर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे लगे नाको को दशहरा के सम्बन्ध मे निर्देश देगे वा यातायात सुचारु रुप से चलाने के लिए निरीक्षक यातायात को निर्देश दिये गये है वा सुरक्षा एजैन्टो को भी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे निगरानी रखने बारे निर्देश दियो गये है ।