पचंकूला पुलिस ने गस्त के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार .

पंचकूला, 22 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 21.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसपाल पुत्र नराता वासी सैक्टर 20 पचंकूला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने गस्त सैक्टर 20 पचंकूला मे मौजूद थी जो अचानक एक व्यकित सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था जिसको थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने काबू करके आरोपी से पुछताछ कि गई । जो अपराधी को मौका से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 पचंकूला अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । थाना सैक्टर 20 पचंकूला मे अपने क्षेत्र मे गस्त पडताल की जा रही है तथा मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ भी चालान किये जा रहे है ताकि कोरोना के सक्रमण को बढने से बचा जा सके । प्रबधंक थाना सैक्टर 20 पचंकुला ने कहा त्यौहारो के चलते दिनो मे सैक्टर 20 पचंकुला मे सुरक्षा के प्रबन्ध किये जा रहे है तथा पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने पैदल गस्त भी शुरु कर दी है ताकि क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि ना हों ।