अक्तूबर- केन्द्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यक्रम के जीयो टैगिंग मोबाईल एप को लांच किया।
पंचकूला 21 अक्तूबर- केन्द्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यक्रम के जीयो टैगिंग मोबाईल एप को लांच किया।
जलशक्ति मंत्री ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से देश भर के अलग अलग राज्यों से 99 बड़ी व मध्यम ंिसंचाई प्रोजेक्टस को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार अधिकतम कामों को डिजिटल माॅड पर करते रहेंगे और किसानों के लिए यह सिंचाई योजनाएं गेम चेंजर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रंधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए 30 नदी जल योजनाएं भी शुरू की गई है जिनसें युपी की बेतवा और एमपी की नदियांें को आपस में जोडती है।
उन्होंने कहा कि देश में 4.1 प्रतिशत ही जल है। इन योजनाओं के पूरा होने से अपने देश की कृषि योजनाओं को पूरा करने मंे सक्षम होंगे। इसके अलावा वर्ष 2024 तक हर घर में जल से नल पहंुचाने का लक्ष्य भी पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक घरों में नल से जल पंहुचा रहे हैं ओर आगामी एक साल में दो करोड़ घरों मंे नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए भूजल योजना भी शुरू की गई है जिसके माध्यम से 7 राज्यों में 6 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें। इनमें से कुछ प्रोजेक्टस पूरे कर लिए गए हैं तथा बाकि पर अलग अलग स्तर पर काम चल रहा है। सभी प्रोजेक्टस की प्रगति को हमारा मंत्रालय लगातार ट्रेक कर रहा है और इन्हें समयबद्व तरीके से पूरा करने के लिए मंत्रालय पूरी से प्रयासरत है।
श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सरकार के कार्यो में पारदर्शिता लाने व समयबद्व तरीके से शीघ्रता सेपूरा करने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू गया है। इसी क्रम में मंत्रालय में भी डिजिटल इंडिया के तहत अधिक से अधिक डिजिटलाईजेशन करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा फाईलें ई आफिस पर प्रोसेस की जा रही है और जहंा तक सम्भव हो पा रहा है डिजिटल तथा ई प्लेटफार्म मोड पर अधिक से अधिक कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के एआईबीपी कम्पोंनेट कार्यक्र्रम में अंतर्गत अधूरे प्रोजेक्टस को बेहतर तरीके से ट्रेक करने के लिए जीयोटेंिगक मोबाईल एप के लांच होने से सभी प्रोजेक्ट वास्तविक निर्धारित समय में पूरा करने से मदद मिलेगी जिससे ये सभी कार्यक्रम जल्दी से जल्दी पूरे हांेगे और इनका लाभ सभी हितधारकों को जल्दी मिल पाएगा।
उन्होंने मंत्रालय तथा सीडब्लू सी के सभी अधिकारियों और भास्कराचार्य इस्टीच्यूट आफ स्पेस एपलीकेशन एण्ड जीओ इन्फोरेशन का इस मोबाईल एप को तैयार करने पर आभार जताया।
…………..
पंचकूला 21 अक्तूबर- हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्र के पांचवें दिन आज श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेककर कोरोना वायरस कोविड-19 के जल्द खात्मे और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा और पुत्र नवीन नवीन शर्मा ने भी परिवार और प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए माता की पूजा-अर्चना की।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो इससे प्रभावित न हुआ हो। लेकिन अब इसका प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इससे छुटकारा मिलेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके बावजूद हमें पूरी तरह से सतर्क रहना है और फेस मास्क, सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करते हुए अपने जरूरी कार्य करने हैं क्योंकि इस मामले में जरा-सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गए स्लोगन को याद करते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’।
फोटो कैप्शन- 1 से 2 माता मनसा देवी में यज्ञ करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा।
पंचकूला 21 अक्टूबर – राज्य के पुलिसकर्मियों के आश्रितों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की कि 50 पुलिस कर्मियों के परिवारों के एक-एक सदस्य को 1 नवंबर, 2020 तक राज्य सरकार की एक्स-ग्रेशिया योजना के तहत सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहीद एसपीओ कप्तान सिंह के परिवार को भी शहीद कॉन्स्टेबल रविंदर सिंह के परिवार को दी जा रही एक्स-ग्रेशिया राशि के बराबर 30 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। एसपीओ कप्तान सिंह और कांस्टेबल रविंदर सिंह दोनों ने रात्रि गश्त के दौरान असामाजिक तत्वों के हमले में अपनी जान गंवा दी थी।
श्री मनोहर लाल आज पंचकूला में पुलिस लाइन, मोगीनंद में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने वॉर मेमोरियल पर माल्यार्पण कर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पुलिस विभाग में एक्स-ग्रेशिया के 50 मामले लंबित हैं। मैंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव से बात की है और निर्णय लिया है कि 50 पुलिसकर्मियों के परिवार के एक-एक सदस्य को 1 नवंबर, 2020 तक राज्य सरकार की योजना के तहत सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नई एक्सग्रेशिया योजना लागू की है, जिसके तहत, यदि किसी कर्मचारी की 52 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।
पिछले एक साल के दौरान देशभर में अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए जीवन का बलिदान देने वाले भारतीय पुलिस बल के 264 शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शहीदों में हरियाणा के भी दो वीर सपूत शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन हरियाणा पुलिस और भारतीय पुलिस के उन बहादुर बेटों को समर्पित है जिन्होंने देश की एकता व अखंडता तथा देश के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि बहादुर जवानों के असामयिक निधन के बाद, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके परिवार की देखभाल करे और यह सुनिश्चित करे कि असामयिक निधन के कारण उनके जीवन में खालीपन महसूस न हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के आश्रितों के कल्याण हेतू अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, पुलिस विभाग द्वारा भी बीमा कवर के एक विशेष समझौते के तहत आश्रितों को 30 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, हरियाणा पुलिस ने एक और कल्याणकारी कदम उठाते हुए अपने पेंशनरों के लिए दुर्घटना बीमा मृत्यु कवर के तहत दी जाने वाली राशि को 17 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 21 अक्तूबर 1959 को भारत – तिब्बत सीमा पर लद्दाख क्षेत्र में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के दस जवान सीमा पर गश्त करते समय चीनी सैनिकों द्वारा घात लगा कर किए गए हमले का शिकार हुए थे, तभी से 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी । तब से आज तक लगभग 35000 पुलिस कर्मियों ने मातृभूमि की सेवा करते हुए आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। वर्ष 1966 में हरियाणा का एक अलग राज्य के रूप में गठन होने के बाद से कुल 80 पुलिस कर्मियों ने राज्य और इसके नागरिकों की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं ।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए हरियाणा पुलिस की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 2500 से अधिक पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इनमें से छरू ने अपनी जान गंवाई है।
इससे पूर्व, पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डीजीपी श्री मनोज यादव ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमारे बहादुर पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस साल हरियाणा से दो सहित देश में 264 पुलिसकर्मियों को शहादत प्राप्त हुई। राष्ट्र इन जवानों का हमेशा आभारी रहेगा। इस अवसर पर, डीजीपी ने सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीदों के नाम भी पढ़े।
इस अवसर पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी सतर्कता पी.के. अग्रवाल, डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, बिजली निगमों के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आलोक रॉय, नवदीप सिंह विर्क, ए.एस. चावला, उपायुक्त मुकेश आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह और नागरिक तथा पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
……………
नौनिहालों को लगने वाली वैक्सीन के तापमान की 24 घंटे निगरानी कर सकेंगे चिकित्सक और स्वास्थ्य अधिकारी
पंचकुला 21 अक्तूबर- सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि नौनिहालों को लगने वाली वैक्सीन के तापमान की निगरानी 24 घंटे चिकित्सकों व स्वास्थय अधिकारियों के पास रहेगी। नवजात को बीमारियों से बचाने के लिए आईएलआर, (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) में इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क टेंपरेचर लॉगर लगाने का कार्य शुरू किया।
सिविल सर्जन ने बताया कि इविन टेंपरेचर लॉगर लगने से वैक्सीन की गुणवत्ता को 24 घंटे मॉनिटर रखने में मदद मिलेगी और वैक्सीन के तापमान की निगरानी 24 घंटे रहेगी, जोकि पहले दिन में दो बार होती थी। इससे जिले के सभी नौनिहाल उन सभी बीमारियों से जिनका वैक्सीन से बचाव किया जा सकता है। पूर्ण सुरक्षित रहेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मीनू सासन ने बताया कि जिले में 17 कोल्ड चेन पॉइंट व एक जिला वैक्सीन स्टोर है, जिसमें बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन को रखा जाता है और इनमे से 8 कोल्ड चेन पॉइंट पर इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क टेंपरेचर लॉगर लगाया जा चुका है व बचे हुए कोल्ड चेन पॉइंट पर इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क टेंपरेचर लॉगर लगाने का कार्य प्रगति पर है ।
उन्होंने बताया कि इविन इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क से पहले ही जिला स्तर के सभी कोल्ड चेन पॉइंट में रखी गई वैक्सीन की मॉनिटरिंग हो रही है। अब उन वैक्सीन के तापमान की भी 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। इसको जिला स्तर के अलावा राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत अधिकारी भी किसी भी समय वैक्सीन की गुणवत्ता व तापमान का अवलोकन कर सकते हैं ।
………………….
पंचकूला 20 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पराली की गाठें बनाने पर किसानों को 1000/-रू0 प्रति एकड प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है जिसके लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए किसान का आधार कार्ड न0 व मोबाईल न0 का डालना अनिवार्य है। उसके उपरान्त किसान द्वारा डाले गए मोबाईल न0 पर ओटीपी आता है। ओटीपी डालने के बाद सबमिट करने पर किसान का पोर्टल पर पंजीकरण हो जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिशा निर्देश जारी किए हैं। यदि किसी किसान द्वारा फसल अवशेष जलाए जाते हैं तो उससे 2500/़-रू से 15000/-रू तक का जुर्माना वसूल किया जाता है। जिला पंचकूला में अभी तक केवल 19 फायर लोकेशन हरसेक के माध्यम से मिली है जिसके अनुसार 15 किसानों से जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण होने के उपरान्त यह प्रोत्साहन राशि केवल उन्ही किसानों को दी जाएगी जिन किसानों ने अपनी फसल अवशेष की गाठें बना कर किसी नजदीकी उद्योग को बेच कर बिल प्राप्त किया है, व जिन किसानों ने पंचायत की जमीन पर इन गाठों को इक्टठा करके रखा हुआ है। सरकार द्वारा गठित कमेटी द्वारा बिलों का सत्यापन व पंचायत की जमीन पर इक्टठा की गई गाठों का भौतिक सत्यापन् करने के उपरान्त ही किसानों को उपरोक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील की है कि कृषि विभाग के पोर्टल ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ पोर्टल पर पंजीकरण करके इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाऐं।
…………………
पंचकूला 21 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर बनाए गए वोटर इन्फोरमेंषन कलेक्षन सैंटर के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।
उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मतदाताओं के दावे एवं आपतिंयों को लेने के लिए प्रत्येक वार्ड अनुसार 20 सैटर बनाए गए हैं। इनमें 3 नवम्बर तक मतदाता सूचियों संबधित दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 1 के मतदाता एमडीसी सैक्टर 4 के सामुदायिक केन्द्र, वार्ड न0 2 के मतदाता एमडीसी सैक्टर 6 सामुदायिक केन्द्र, वार्ड न 3 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 7, वार्ड न0 4 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 9, वार्ड न0 5 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 15, वार्ड न0 6 व 7 के मतदाता राजकीय उच्च विद्यालय सैक्टर 17, वार्ड न0 8 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 19, वार्ड न. 9 के मतदाता राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 में दावे एवं आपतिंया दर्ज करवा सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार वार्ड 10 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 12 ए, वार्ड न0 11 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 11, वार्ड न0 12 के मतदाता राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1, वार्ड न0 13 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 21, वार्ड न0 14 के मतदाता राजकीय संस्कृति माॅडल स्कूल सैक्टर 20, वार्ड न0 15 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 20 में दावे एवं आपतियां दर्ज करवा सकते है।
श्री आहूजा ने बताया कि वार्ड न 16 के मतदाता राजकीय वरिष्ट माध्यमिक स्कूल गांव बीड घग्गर, वार्ड न0 17 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 23, वार्ड न0 18 के मतदाता सामुदायिक भवन सैक्टर 27, वार्ड न0 19 के मतदाता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ तथा वार्ड न0 20 के मतदाता सामुदायिक भवन नगल में दावे एवं आपतियां दर्ज करवा सकते है। इनके लिए बूथ लेवल अधिकारियों की डयूटी लगा दी गई है।
बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह, अधीक्षक कृष्ण कुमार, संजय खन्ना, बीजेपी के महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेष षर्मा, आप पार्टी के सुरेन्द्र राठी, कांगे्रस के रविन्द्र रावल, बसपा के रोषन लाल, जजपा के ओपी सिहाग, इनेलो के गुरूदास सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्षन- राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा।
……………………………………………………
पंचकूला 21 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 31 नए पोजिटिव मामले आए है। इनमें पंचकूला के 30 मामले शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9078 नमूने लिए गए हैं इनमें से 6900 मामले पोजिटिव पाए गए है। इन पोजिटिव मामलों में 6557 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 234 एक्टिव मामले शेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 83690 हजार से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है।
उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, बरवाला, मण्डाना, मोरनी, सैक्टर 6, 10, 11, 16, 20, 21, व 27 में एक एक, कालका, व सैक्टर 25, 26 में दो दो, एमडीसी सैक्टर 5 व 15 में चार- चार तथा पिंजौर में 5 मामले पोजिटिव पाए गए है।