क्राईम ब्राचं पचंकूला ने पिन्जौर मे स्नैंचिग की वारदात को अन्जाम देने वाले तीन आरोपियो को किया काबू.

पंचकूला, 19 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे जघन्य अपराधो पर कडी कडी कार्यवाही करते हुए तथा पचंकूला क्षेत्र मे होने वाले स्नैचर पर कडी सख्ताई बरतते हुए पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 19.10.2020 को दिनांक 02.10.2020 को पिन्जौर क्षेत्र मे टपरिया के पास होने वाली स्नैचिग की वारदात का पर्दाफास किया । जिस वारदात को अन्जाम देने वाले तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1.अदित्या पुत्र लेखराज वासी पट्टा मलौग जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल सैक्टर 24 बी चण्डीगढ 2. वरुण चौधरी पुत्र सुरेश कुमार वासी जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश 3. कुलदीप सिह पुत्र मिल्खी राम वासी चक शराये जिला ऊना हिलाचल प्रदेश हाल किरायेदार नाडा नया गाव मौहाली के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 02.10.2020 को शिकायतकर्ता अमित धिमान पुत्र श्री कुलदीप चन्द धीमान वासी VPO BHATOLI TEHS DISTT UNA हिमाचल प्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई जो कि बददी मे प्राईवेट नौकरी करता हूँ और मै बाल बच्चों सहित छातीपुरा झारमाजरी P.O. BAROTIWALA BADDI मे किराए पर रहता हूँ। आज मैं व मेरी पत्नी श्रीमती सुमन अपनी बेटी के साथ अपनी बाईक पर चण्डीगढ से सिसवा रोड होते हुए बद्दी जा रहे थे और जब हम गाँव टपरिया के पास पहुँचे तो पीछे से तीन लडके अपनी बाईक तीन लडके आये अपनी बाईक हमारे साथ करके मेरी पत्नी का Ladies purse छीनने लगे जब मेरी पत्नी ने Bag नहीं छोडा तो पीछे बैठे दोनों लडकों ने जोर से Bag छीना जिसका कारण हम जमीन पर गिर गए गिरने के कारण वे लडके भी Unbalance होकर वहीं सडक पर गिर गए और Bag छीनते ही वेह तीनों लडके अपनी BIKE मौके पर ही छोडकर नीचे बद्दी की तरफ भाग गए । जो मैने अपने मोबाईल से पुलिस को सूचित किया तीनों लडकों ने हमारी चलती BIKE से Bag छीनकर जुर्म किया है । Bag से करीब आठ हजार रूपये नकद cash,एक Samsung j22020 mobile phone जिसमे sim no. 8580479052 है एक sbi atm card ,pan card, I card ,aadhar card ,एक NOSE PIN ,और कुछ LADIES सामान था पुलिस ने मौका पर पहुँच कर उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ धारा 379-A IPC के तहत थाना पिन्जौर अभियोग रजिस्टर करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग की आगामी तफतीश क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के दवारा अमल मे लाई गई जिस अभियोग मे क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचकूला की टीम गहनता से छानबीन करके आज दिनाक 19.10.2020 को आऱोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिन आरोपीयो को कल दिनाक 20.10.2020 को माननीय पेश अदालत किया जायेगा ।