पचंकूला पुलिस ने कोर्ट के आदेशो की उल्लंघना करने वाली दो साल से फरार महिला आरोपी को किया काबू .
पंचकूला, 18 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने बारे पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 17.10.2020 को पी0ओ0 स्टाफ पचंकूला पुलिस की टीम ने एक आरोपी को कोर्ट के आदेशो की पालना ना करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचना रीना पजाबं के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 मे (Kanwar k umar) JMIC/Panchkula के द्वारा आदेश थाना सैक्टर 05 पचंकूला में पहुँचने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए के तहत अभियोग दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी काफी समय उपरान्त पी0ओ0 स्टाफ पचंकूला की टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 17.10.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।