माता मन्सा देवी के मेले मे पचंकूला पुलिस हूई तैनात.

पंचकूला, 17 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत आदेशो की पालना करते हुए पचंकूला पुलिस मेले मे श्रद्वालूओ की सुरक्षा व हिफाजत के लिए तैनात है इसी के तहत कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना महामारी के नियमो की पालना करने बारे भी हिदायते दी जा रही है पुलिस प्रशासन ने मेले के दौराना असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे । पचंकूला पुलिस ने मेले के दौरान मेले मे रात को गस्त पडताल भी की जायेगी ताकि शरारर्ती व्यकितयो को काबू कर सके । पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता से पचंकूला मे कर्तव्य निभा रहा है ।

माता मन्सा देवी मेले मे लगे कैमरो के द्वारा भी नजर रखी जा रही है ताकि मेले मे किसी भी प्रकार की समस्या ना है तथा असामाजिक गतिविधियो पर भी नजर रखी जा रही है ।