विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतू प्रतियोगिताएं आयोजित-
पंचकूला 16 अक्तूबर- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका की महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ ने विभिन्न सामाजिक एवं चहुंमुखी विकास के मुद्दों पर छात्रों को प्रेरित करने और जागरूक करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया।
प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने बताया कि प्रकोष्ठ ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के विषय पर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग दस छात्रों ने भाग लिया । वीडियो मेंकिग प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची कॉलेज साइट जीसीकालकाएजु पर उपलब्ध है। महाविद्यालय में बोतल सजावट पर दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में करीब 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं से छात्रों को बोतल सजाने के विभिन्न शैलियों और डिजाइनों को जानने के लिए अवसर मिलता है। बोतल सजावट की कला को छात्रों द्वारा पेशे के रूप में लिया जा सकता है। छात्रों को रंगों, मोल्ड ईट पत्थर आदि के उपयोग बोतल को सजाना सिखाया गया ताकि उन्हें एक सुंदर सजावटी टुकड़ा बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ ने कॉलेज की छात्राओं के लिए फिटनेस पर एक वेबिनार का आयोजन किया। कॉलेज के स्टूडेंट्स को फिटनेस के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें करीब पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन ने स्टूडेंट्स को बताया कि फिट रहने के लिए हम वॉक, डांस और एक्सरसाइज कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न आहारों पर भी चर्चा की जिन्हें फिट और स्वस्थ जीवन के लिए दैनिक दिनचर्या में आत्मसात किया जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कि ये सभी गतिविधियां छात्रों के लिए वास्तव में मददगार हैं क्योंकि इससे उन्हें अन्य क्षेत्रों में एक्सपोजर मिलता है जो उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं। ये गतिविधियां छात्रों को व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों के बारे में भी जागरूक करती हैं। रिसोर्स पर्सन रिटायर्ड प्रिंसिपल सुश्री रजनी भल्ला व डा. रागिनी, सुश्री संतोष, फेविक्रिल और पिडिलिट में ट्रेनर सुश्री संतोष रही।
……………………
चेतावनी सायरन प्रशिक्षण 17 अक्तूबर -उपायुक्त
पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उपायुक्त एवं नियंत्रक सुरक्षा पंचकूला द्वारा जिला के सभी नागरिकों, सरकारी कार्यालयों एवं गैर सरकारी कार्यालयों में विशेषतौर पर हवाई हमलों की चेतावनी व प्राकृतिक आपदा के दौरान चेतावनी देने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सायरन का 17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे चैक प्रशिक्षण किया जाएगा। चैक प्रशिक्षण लगातार 30 सैकेण्ड तक के लिए किया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
………………….
आईटीआई मंें दूसरे चरण के दाखिले शुरू-
पंचकूला 16 अक्तूबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका स्थित बिटना में दाखिला हेतू दूसरे चरण की प्रक्रिया 16 से 18 अक्तूबर तक शुरू हो चुकी है। इसमें प्रशिक्षणार्थी पोर्टल पर अपने पसंदीदा व्यवसाय का दोबारा चयन कर सकते है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य सोनिका तक्षक ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का पहले चरण में दाखिला नहीं हो पाया वे दूसरे चरण में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बतया कि प्रशिक्षणार्थियों ने पहले चरण के दाखिले में डयूल सिस्टम के व्यवसायों में ज्यादा रूचि दिखाई है। इस डयूल सिस्टम के तहत प्रशिक्षार्थी संस्थान के साथ साथ औद्योगिक ईकाईयों में भी प्रशिक्षण लेंगे। इस बार महिला प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी व्यवसाय में दाखिल लेने पर सरकार द्वारा 500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। दाखिला प्रक्रिया का तीसरा चरण 26 अक्तूबर से शुरू होगा जिसमें संस्थान की सभी रिक्त सीटें भरी जाएगीं।
………………………
अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को नेशनल स्काॅलरशिप हेतू आवेदन-उपायुक्त
पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय वर्ष 2020-21 के लिए मैट्रिक पूर्व, मैट्रिकोतर, और मेरिट सह साधन आधारित छात्रवृति के अंतर्गत छात्रवृतियों का लाभ लेने के लिए जैन, बौद्व, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम व ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय से संबधित छात्रों को नेशनल स्काॅलरशीप पोर्टल पर आवेदन मांगे जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि मेट्रिक -पूर्व मैट्रिकोतर और मेरिट सह साधन आधारित छात्रवृति हेतू आॅनलाईन 31 अक्तूबर तक आवेदन किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक न होनी चाहिए तथा वह भारत के किसी भी सरकारी व नीजि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो।
उपायुक्त ने बताया कि छात्रों के अध्ययन के पाठ्यक्रम की न्यूनतम एक वर्ष की अवधि होनी चाहिए तथा आवेदक ने पिछले वार्षिक बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इन योजनाओं लाभ देने के लिए आवेदन आंमत्रित कर रहा है। आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल वेबसाईट-ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर इसका लिंक ूूूण्उपदवतपजलंििंपतेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। इसके अलावा मोबाईल एप दंजपवदंस ेबीवसवंेीपच पर छात्रवृति योजनाओं मंे किसी एक के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक बैंक खाते का विवरण भी अवश्य दें।
उपायुक्त ने विश्वविद्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य जिनमें संस्थान में कोई अल्पसंख्यक छात्र पढ रहा है वे शीघ्र ही राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर स्वंय को पंजीकृत करवाना चाहिए। इसके अलावा हैल्पलाइ्रन टोल फ्री 1800-11-2001 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
………………..
पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि आपदा प्रंबधन विभाग द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 19 व 20 अक्तूबर को लगतार दो दिन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को लेकर माॅक ड्रिल एवं ओरियटेंशन कम कोर्डिनेशन कांफ्रेस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 19 अक्तूबर को 11 बजे जिला सचिवालय के सभागार में आॅरियंटेशन कम कोर्डिनेशन कांफ्रेस का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 20 अक्तूबर को जिला सचिवालय पर भूकम्प आपदा को लेकर जिला स्तरीय संयुक्त वुलनरबिलिटी पर आधारित टेबल टोप एक्सरसाईज एण्ड माॅक एक्सरसाईज का आयोजन किया जाएगा। इनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे।
……………….
पंचकूला 16 अक्तूबर- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यकम महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती आरू वशिष्ट ने की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण में विशेषकर महिलाओं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए क्रियान्वित योजनाओं का पारदर्शी तरीके से लाभ पहंुचाना सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से जानकारी दी ताकि जिला की कोई भी जरूरतंमद महिला योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ भी प्रत्येक पात्र महिला को मिले। इसके लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कार्य करना है।
श्रीमती वशिष्ठ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत पहली बार माॅं बनने पर 5 हजार रुपए की राशि महिला के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इसमें पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपए, दूसरी व तीसरी किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है ताकि महिला पूर्ण रूप से प्रोटीन युक्त आहार लेकर स्वस्थ रह सके।
प्रशिक्षण शिविर में जिला की एएनएम, सुपरवाईजर सहित खण्ड बरवाला, रायपुररानी, मोरनी, पिंजौर की विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला कोर्डिनेटर किरण भाटिया, उपजिला कोर्डिनेटर अशोक कुमार, मेडिकल आफिसर पारूल, डाटा एंट्री आॅपरेटर सहित कई कर्मचारियों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन- जिला स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ।
………………..
पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने कोविड- 19 के चलते माता मनसा देवी मंदिर में 17 से 25 अक्तूबर अश्विन मेला सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए शिफ्ट अनुसार 18 अधिकारियों को नवरात्र मेला प्रोटोकोल आफिसर नियुक्त किया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त कम चीफ मेला आफिसर श्रीमती मनीता मलिक को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेले का आॅल ओवर इन्चार्ज लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा सुरक्षा प्रबंधों के साथ साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने व यातायात नियत्रंण भी देखेंगे। प्रोटोकोल आफिसर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे व दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक नियुक्त रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 17 अक्तूबर को पंचायती राज के कनिष्ठ अभियंता रमेश टंडन व राजबीर सिंह, 18 अक्तूबर को एओ रविन्द्र यादव व हेमंत चढढा, 19 अक्तूबर को एसडीओ मार्केटिंग बोर्ड नवीन कुमार व हेमंत शर्मा तथा 20 अक्तूबर को कनिष्ठ अभियंता मार्केटिंग बोर्ड जोगेन्द्र लाल व विजय सिंह को प्रोटोकोल आफिसर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को कनिष्ठ अभियंता मार्केटिंग बोर्ड राजेश कुमार व राजेश धीमान तथा 22 अक्तूबर को कनिष्ठ अभियंता अतुल कादयान व प्रशांत शर्मा, 23 अक्तूबर को एओ रविन्द्र यादव व हेमंत चढढा, 24 अक्तूबर को हेमंत शर्मा व राजेश कुमार तथा 25 अक्तूबर को रमेश टंडन व कनिठ अभियंता पंचायती राज के राजबीर ंिसह को प्रोटोकोल आफिसर लगाया है।
…………………
पंचकूला 16 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला में 91 मामले पोजिटिव मामलें आए हैं इनमें से 60 मामले पंचकूला से संबधित है। अब तक जिला में कुल 8933 मामले आए हैं जिनमें से 6772 पंचकूला से संबधित हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों से जिला के 6323 कोरोना रोगी स्वस्थ्य हो गए हैं तथा अब जिला में केवल 344 मामले एक्टिव रह गए है जिन्हें विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्यय सेवाएं दी जा रही हैं। विभाग द्वारा गठित टीमों के माध्यम से 79161 व्यक्तियों के आर टी, पीसीआर व रैपिड एंटीजन के नमूने लिए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बक्सीवाला, बरवाला, इंदिरा कालोनी, महादेव कालोनी, एमडीसी सैक्टर -5, सैक्टर 2, 8 व 10 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार सैक्टर 4, 9, 21 व 27, मे दो-दो, कालका, सैक्टर 11, 12ए व 17 में 3-3, पिंजौर, सुलतानपुर व सैक्टर 15 में 4-4, अमरावती, भैसंा टिब्बा, सैक्टर 6 व 16 में 5 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
……………….
आॅनलाईन राज्यस्तरीय वेबिनार में बोले सी.एम.डी. शत्रुजीत कपूर
16 अक्तूबर से 14 दिसम्बर तक ऊर्जा संरक्षण का जारी रहेगा अभियान
बौद्धिक विमर्श के माध्यम से अदृश्य सरस्वती की धारा हुई प्रवाहित
पंचकूला 16 अक्तूबर – बिजली वितरण निगम की प्रस्तावना पर ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत हाॅयर एजुकेशन विभाग हरियाणा के सानिध्य में शुक्रवार को वेबिनार श्रृंख्ला का उद्घाटन सी.एम.डी. श्री शत्रुजीत कपूर जी ने किया। इस अवसर पर हरियाणा के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य गुगल मीट के जरिए आॅनलाईन वेबिनार का हिस्सा बने। इस अवसर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नीता खन्ना ने वेबिनार की अध्यक्षता की। उद्घाटनकर्ता सी.एम.डी. श्री शत्रुजीत कपूर ने ”बिजली विकास की रफ्तार जरूरी है पर जीवन सबसे महत्वपूर्ण“ विषय पर आयोजित विमर्श में हिस्सा ले रहे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक युनिट बिजली बनाने में औसतन 691 ग्राम से 718 ग्राम कोयला और औसतन 3 से 3.5 लीटर पानी उपयोग में आता हैै।
उन्होने बताया कि हिसार शहर के लिए जितने पानी की आवश्यकता होेती है, उतने पानी में खेदड़ इकाई में बिजली उत्पादन में एक दिन में खर्च होता है। श्री शत्रुजीत कपूर जी ने कहा कि हमें सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को जीवन जीने का आधार बनाना होगा। उन्होंने हरियाणा की नदियों को जीवन रेखा बताते हुए कहा कि हरियाणा की धरती पर प्रवाहित यमुना, घग्गर, सावी, कौशल्या मानव समाज को सीचने का कार्य करती है यदि ये नदियां सूख गई समाज के लिए बड़े खतरे की चेतावनी है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि हमें पराली जलाने से लोगों को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि समकालीन प्रश्न प्रकृति पर्यावरण संकट के समाधान का मार्ग ज्ञान के मंदिरांे से ही निकलेगा इसलिए आज हरियाणा के हाॅयर एजुकेशन के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ कि आप सब ने आज के विमर्श मंे हिस्सा लेकर सुखद भविष्य का आश्वासन दिया है। यह विमर्श ज्ञान प्रवाह के माध्यम से सरस्वती की धारा को पूर्नजीवित होने जैसा है। विमर्श में हिस्सा लेते हुए हिन्दी विभाग पंजाब विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डा. गुरमीत ने कहा ऊर्जा समाज को संचालित करती है, ऊर्जा उत्पादन का स्रोत प्रकृति ही है ऊर्जा संरक्षण का व्यवहार प्रकृति संरक्षण का व्यवहार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डा. नीता खन्ना ने कहा विश्वविद्यालय किसी भी छात्र को विश्व नागरिक बनाता है। आज के विमर्श के बाद शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों का उद्ेश्य पर्यावरण संरक्षण को विश्वविद्यालय परिसर में महत्व बढ़ जाता है। भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर अनुपम अरोड़ा ने कहा बिजली जिंदगी को रोशन करती है। बिजली का संरक्षण प्रकृति के दोहन को रोकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत श्री मोहम्मद इकबाल एस. सी.ध्विजिलैंस ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यावाद ज्ञापन श्री राजीव रंजन सी.पी.आर.ओध्विजिलैंस ने किया।