पचंकूला पुलिस ने MIS पोर्टल पर गल्त जानकारी डालने अध्यापक को किया गिरफ्तार.
पंचकूला, 16 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथान करते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरप्तार करते हुए कल दिनाक 15.10.2020 को पुलिस थाना रायपररानी की टीम ने पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को MIS Portal अपने परिवार से सम्बन्दधित जानकारी को गल्त तथ्य दर्शाने के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गय आरोपी की पहचान सतीश कुमार पुत्र रामेश्वर दास वासी गाँव उँचाना जीन्द के रुप मे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.08.2019 एक पत्र क्रामाके द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उपरोक्त आरोपी ने MIS पोर्टल पर अपने परिवार के सदस्य की जानकारी गल्त शेयर की थी जिस कारण विभाग ने इस अध्यापक के निलम्बित भी कर दिया गया था जो 27.08.2019 को Principal Government Senior Secondary School ने पत्र के साथ बर खिलाफ उपरोक्त आरोपी के प्राप्त होने पर थाना रायपुरानी मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 176,177,420,120-B भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत कार्यवाही अमल मे लाई गई ।