पचंकूला पुलिस ने छेडछाड के जुर्म मे आरोपी को किया गिरफ्तार.

पंचकूला, 16 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे महिलाओ से सम्बन्धित जुडे अपराधो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए तथा इन अपराधो मे अपराधियो को गिरफ्तारी करते हुए कल दिनाक 15.10.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के साथ छेडछाड करने के जुर्म मे आरोपी को गिरप्ततार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजिन्द्र सिह वासी पचंकूला के रुप मे हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22.09.2020 शिकायतकर्ता महिला ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी महिला के साथ छेडछाड व गल्त हरकते व पीछा करता है तथा महिला को पिस्टल व तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी बी दी जिस बारे थाना मे शिकायत प्राप्त होने महिला से सम्बन्धित अपराध पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए थाना पिन्जौर ने धारा 354 व 506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जाँच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।.

पंचकूला, 16 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे महिलाओ से सम्बन्धित जुडे अपराधो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए तथा इन अपराधो मे अपराधियो को गिरफ्तारी करते हुए कल दिनाक 15.10.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के साथ छेडछाड करने के जुर्म मे आरोपी को गिरप्ततार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजिन्द्र सिह वासी पचंकूला के रुप मे हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22.09.2020 शिकायतकर्ता महिला ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी महिला के साथ छेडछाड व गल्त हरकते व पीछा करता है तथा महिला को पिस्टल व तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी बी दी जिस बारे थाना मे शिकायत प्राप्त होने महिला से सम्बन्धित अपराध पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए थाना पिन्जौर ने धारा 354 व 506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जाँच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।