राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में इंटर कालेज आॅनलाईन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

पंचकूला 15 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में इंटर कालेज आॅनलाईन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें अर्थशास्त्र विभाग की प्रो0 ईना आहूजा ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया।
आॅनलाईन प्रतियोगिता में प्रदेश व चण्डीगढ के कई महाविद्यालयों के 266 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विषय से संबधित प्रश्नों के बारे में पूछा गया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 पंचकूला की बीए फाईनल की छात्रा सुनयना, व गुरू गोविंद सिंह कालेज चण्डीगढ की बीकाॅम के छात्र अभिषेक सिंगला, तथा सी,एच,आई,एस, के एम बी छंद की छात्रा सपना देवी ने तीसरा स्थान पाया।
प्र्रतियोगिता में पं एन आर एस राजकीय महाविद्यालय रोहतक के छात्र उमेश कुमार को पहला सांत्वना पुरस्कार व ए जी जी एस कालेज सैक्टर 26 चण्डीगढ की छात्रा आयुषी गुप्ता को दूसरा सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
…………………………
पंचकूला 15 अक्तूबर- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 54043 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 5990 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 19053 मिट्रिक टन व बरवाला में 29000 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 44123 मिट्रिक टन का उठान किया गया तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
……………….
पंचकूला 15 अक्तूबर- बाल भवन सेक्टर 14 में बाल दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 10 नवंबर 2020 तक पूरे प्रदेश में चलाई जा रही हैं। इसके लिए विद्यार्थी बाल विकास विभाग की वेबसाइट childwelfareharyana-com/balmahotsav में आॅनलाईन अपने फोटो एवं वीडियो अपलोड कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 6 माह से लेकर 18 वर्ष से कम के बच्चे भाग ले सकते हैं इन प्रतियोगिता में नृत्य गायन, कार्ड मेकिंग, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, क्ले मॉडलिंग, दीया मोमबत्ती, सजावट स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, थाली पूजन, कलश सजावट, फन गेम, रंगोली, फेस पेंटिंग और बेबी शो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने सभी पंचकूला निवासियों का आह्वान् किया है कि वे इस प्रतियोगिता में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा भाग दिलवाने के लिए प्रेरित करें। इसलिए जिला बाल कल्याण अधिकारी की वेबसाईट से लिंक करके इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इसके लिए यह वेबसाइट 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक 24 घण्टे खुली रहेगी।
…………………
पंचकूला 15 अक्तूबर- उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में 17 से 25 अक्तूबर तक आश्विन नवरात्र मेला का आयोजन करने के लिये सभी आवश्यक प्रबन्ध राज्य सरकार एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समय-2 पर जारी महामारी की स्थिति एवं मानक संचालन प्रक्रिया कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के बचाव एवं सुरक्षा के लिये किये गये है।
मुख्य प्रशासक एमडीसी के कांफ्रेस हाल मे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड के अनुसरण मे ंपंचकूला, कालका एवं चण्डीमन्दिर में हाथ और पांव धोने, थर्मल स्की्रनिंग और उचित स्वच्छता के लिये पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सामाजिक दूरी बनाए रखने और कोरोना के आगे प्रसार को रोकने के लिये पूजा स्थल बोर्ड द्वारा पहले ही आॅनलाईन पंजीकरण 08 जून के माध्यम से दर्शन की सुविधा दी गई है और इस अवधि के दौरान यह विधि/प्रक्रिया बहुत सफलतापूर्वक पाई गई है। इन नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालुओं को बोर्ड की website:mansadevi.org.in पर ई-टिक्ट प्राप्त करना होगा । अब यह सुविधा 4500 से बढ़ाकर 11000 श्रद्धालुओं/भक्तों को प्रतिदिन कर दी गई है। मन्दिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को निशुल्क रैपिड कोविड टैस्ट का प्रबन्ध किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, एक अन्य श्रेणी प्रीफेरेशियल दर्शन के अधिमान्य दर्शन को भी इस बार परीक्षण के आधार पर प्रस्तुत किया जा रहा है । ऐसे भक्तों के लिये राशि 50/- रूपये के साथ टोकन प्रत्येक श्रद्धालु को जारी किये जायेंगें और उन्हें गेट संख्या-3 से अधिमान्य दर्शन की अनुमति दी जाएगी । एक स्लाॅट में 100 श्रद्धालुओं को और एक दिन में कुल 1600 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जायेगी । इसमें 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को इस महामारी की स्थिति से बचने की सलाह दी जाती है।
मुख्य प्रशासक ने बताया कि 100 ग्राम और 200 ग्राम वजन के सूखे मेवों की गुणवत्ता वाले प्रसाद पैकेट आॅनलाईन के साथ-2 आॅफ लाईन प्रदान करने के लिये पहली बार‘‘प्रसाद्म योजना’’ आरम्भ की जा रही है। डाक सेवाओं के माध्यम से वितरित किये जाने वाले 100 ग्राम और 200 ग्राम आॅन लाईन प्रसाद की लागत क्रमशः राशि 101/- रूपये एवं राशि 151/- रूपये डाक शुल्क सहित पूरे भारत में भेजा जायेगा। इसी गुणवत्ता का प्रसाद भक्तों को आॅफलाईन के तौर पर 100 ग्राम और 200 ग्राम की कीमत क्रमशः 50/- रूपये एवं 100/- रूपये पर दिया जायेगा । देशी घी का हल्वा प्रसाद भी सभी श्रद्धालुओं ंको निशुल्क में प्रदान किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्ति हवन भी पूरे दिन किया जायेगा और हवन में गणमान्य व्यक्तियों को भी दैनिक तौर पर आमंत्रित किया जायेगा। धर्मशाला की बुकिंग भी आॅनलाईन आरम्भ कर दी गई है और कोविड टैस्ट रिपोर्ट की प्रस्तुति पर कमरे आबंटित किये जायेंगें। भण्डारो ंमें श्रद्धालुओ ंको दर्शन करने के बाद पैकडप का हुआ प्रसाद दिये जाने की सुविधा की जायेगी।
इसके अलावा फेस बुक चैनल एवं यू0टयूब चैनल (maamansadevi) & Application ivm 4500 और लाईव आरती के माध्यम से लाईव दर्शन की व्यवस्था की गई है जो अपने घर से माता के दर्शन करना चाहते है। इसके अतिरिक्त, ‘‘खबरें अभी तक चैनल’’ के माध्यम से लाईव आरती भी प्रसारित की जा रही है ।
मुख्य प्रशासक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा के साथ-2 बिना किसी रूकावट के जल एवं बिजली की आपूर्ति, स्वच्छता, प्रोटोकाॅल और सम्पर्क अधिकारियों की पर्याप्त व्यवस्था की गईहै । पूजा स्थल बोर्ड के परिसर में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष न0 0172.2920988 और सूचना केन्द्र भी स्थापित किया गया है ।महामारी की स्थिति को मध्यनजर रखते हुये पूजा स्थल बोर्ड सभी माता के भक्तो ंका सहयोग करने के लिये प्रयासबद्ध है तथा इस आश्विन नवरात्र मेला में लगे कर्मचारियों एवं अन्य सभी भक्त महामाई को शुभकामनाएं देते है कि हम सभी पर उनके आशीर्वाद की वर्षा बनी रहे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहूजा भी उपस्थित रहे।

……………….
पंचकूला 15 अक्टूबर, 2020 – पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती दया चैधरी ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, सेक्टर-14, पंचकुला के प्रशासनिक भवन में पूरे हरियाणा राज्य में एक सप्ताह तक कोविड जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए आगमन किया ।
उन्होंने कोविड-19 जारूकता अभियान के शुभारंभ के दौरान कोविड स्थिति के दौरान तीन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखकर सभी ऐहतियाती उपाय करने पर जोर दिया। जैसे कि फेस मास्क पहनना, एक दूसरे से सुरक्षित व उचित दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथों को धोना और साफ करना आदि। इस अभियान के तहत हालसा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया गया। इस अभियान का उद्देश्य कोविड-19 से बचने के लिए दैनिक रूप से बरती जाने वाली सावधानियों के बारें में बड़े पैमानें पर लोगों को जागरूक करना है। यह कम लागत व उच्च तीव्रता वाला अभियान है जिसमें लोगों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता होती है।
इस दौरान, न्यायमूर्ति ने हमारे समाज मे विधवाओं की सुरक्षा, सुधार, पुनर्वास और पुनस्र्थापन के लिए एक नई योजना अर्थात हालसा (विधवाओं के लिए कानूनी सेवा) योजना, 2020 भी जारी की। उन्होंने कहा कि यह योजना विधवाओं के परिवारों, रिश्तेदारों और समाज आदि द्वारा अज्ञानता के मामले में विधवाओं के विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और वित्तीय मुद्दो को रेखांकित करेगी। केन्द्र/राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाएं विधवाओं के कल्याण और बेहतरी के लिए होती है, लेकिन अधिकांश लोगों को इन योजनाओं के बारें में जानकारी नहीं है। फलस्वरूप इन योजनाओं का लाभ जागरूकता के अभाव में उन तक नहीं पहुंच रहा है। विधवाओं से सम्बन्धित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को हालसा की विधवा योजना के अन्तर्गत संदर्भित किया गया है ताकि उन्हें उनके हक के अनुसार लाभ मिल सके। यह योजना सभी मामलों में विधवाओं के लाभ और अधिकारों को सुनिश्चित करेगी। इस योजना को जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन के लिए हरियाणा के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों और उप-विभागीय विधिक सेवा समितियों के साथ साझा किया जाएगा।
इस अवसर पर, न्यायमूर्ति ने हालसा के स्टाफ सदस्यों के साथ अपने मूल्यवान विचार और अनुभव साझा किए। उन्होंने कानूनी सेवाओं के अधिकारियों के लिए नये लक्ष्यों की स्थापना और ’’न्याय सब के लिए’’ के आदर्श वाक्य को प्राप्त करने के लिए कानूनी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने यह भी साझा किया कि एक कुशल और मेहनती कार्यबल अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि यह किसी भी संस्था/संगठन की उपलब्धि के लिए बहुत बड़ा योगदान देता है। उन्होंने हालसा के भविष्य के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए हालसा के कर्मचारियों को एक टीम के रूप में एक साथ काम करने के लिए भी प्रेरित किया।
न्यायमूर्ति ने हालसा के सभी कर्मचारियों को पूरे जोश के साथ कड़ी मेहनत करने और आगामी परियोजनाओं/कार्यक्रमों के प्रभावी एवं सार्थक कार्यान्वयन के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने समाज के सबसे कमजोर हिस्से यानि वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, शोषित श्रमिकों, महिलाओं, विशेष रूप से विकलांग बच्चों आदि तक पहुंचकर समाज की सेवा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कानूनी साक्षरता के प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए लोगों तक पहुंचने पर भी जोर दिया जो नागरिकों को उनके संवैधानिक और मौलिक अधिकारों के बारे में अधिक जागरूक करेगा। इसके अलावा, माननीय न्यायमूर्ति ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा समाज के कमजोर और हाशिए वाले वर्गों के लिए की जा रही विभिन्न कानूनी सेवाओं की गतिविधियों का भी जायजा लिया।
…………………….
पंचकूला 15 अक्तूबर- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि इस बार प्रदेश में दिवाली लोगों के लिए विशेष रहेगी। लोगों को गोबर से बने हुए दीए, गणेश व लक्ष्मी के चित्र व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पर्यावरण में भी शुद्धता आएगी और लोगों में गौ सेवा के प्रति अथाह प्यार उमड़ेगा।
गो सेवा आयेाग के चेयरमैन लाजवंती धर्मशाला स्थित कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि गो सेवा आयोग का प्रयास है कि लोगों में गाय के प्रति स्नेह की भावना बनी रहे ओर लोग अपने घरों में गाय को दोबारा से पालना शुरू करे। इसके अलावा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 से अधिक गौशालाओं की पहचान करके उनमें गोबर से लकड़ी बनाने का कार्य शुरू किया गया है। यह लकड़ी संस्कार के प्रयोग में लाई जाएगी। इससे दूषित होने वाले वातावरण को स्वच्छ बनाने में काफी सहयोग मिलेगा और पेड़ों की कटाई भी कम होगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गो सरंक्षण हेतू सबसे कठोर कानून बनाया है। इसके तहत 10 वर्ष की जेल व एक लाख रूपए तक का जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अब गायों की तस्करी पर रोक लगी है और लोगों में जागृति आई है। उन्होंने कहा कि गो संवर्धन कार्यो को बढावा दिया जाएगा। इनके तहत आॅर्गेनिक खेती को भी बढावा मिलेगा और गोबर गैस प्लांट भी लगाए जाएगें। इसके अलावा प्रदेश में नस्ल सुधार कार्यक्रमों को भी शुरू किया जाएगा। इनसे प्रदेश में केवल बछड़ियों की संख्या ही बढेगी। उन्होंने कहा कि गोशालाओं मे नस्ल सुधार का टीका केवल 200 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा जबकि यह टीका 1200 रुपए में उपलब्ध होता है।
उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश की सड़कों पर गौवंश रहेगा तब तक विशेष अभियान के तहत पकड़कर उन्हें गौशालाओं में छोड़ने का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य ध्येय सभी बेसहारा गायों को गौशालाओं में छोड़ना तथा उनका सहीं सरंक्षण एवं देखभाल करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सडकों से गोवंश नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए हर जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त, संबधित एसडीएम, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, स्थानीय निकाय, पशु पालन विभाग के अधिकारियों व गो सेवा से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की गाय टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कमेटी नियमित रूप से निरीक्षण करेगी और प्रत्येक गोवंश को गौशालाओं की ईच्छानुसार उनमें छोड़ने का कार्य करेगी। इसके लिए ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर पर नई गौशालाएं भी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि जब गायों को उचित सरंक्षण नहीं मिल जाता तब तक यह अभियान जारी रहेगा।
श्री गर्ग ने कहा कि आयेग जिला प्रशासन व जनता मिलकर कार्य करेगी तो अवश्य ही गौवंश का संवर्धन होगा और सड़कों पर गाय न होने से लोगों की जान व माल की हानि भी नहीं होगी। इसलिए इस अभियान को जन जन का अभियान बनाकर सभी के सहयोग से कार्य करना है और गाय के साथ साथ लोगों को भी सुरक्षित माहौल देना ही आयोग का मुख्य कार्य है।
चेयरमैन ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने पर भी बल दिया जाएगा। इसके तहत गौंवश के उत्पाद को बढावा दिया जाएगा तथा गौशालाओं में कार्यरत स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौवंश से दूध, गोमूत्र के अलावा पंचगव्य बनाने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेशभर में लगभग 32 हजार गायें सड़कों पर है। इनके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक एकड़ व दो एकड़ भूमि पर ग्रामीण गौ सेवा केन्द्र खोले जाएगें। उन्होंने कहा कि पालतु पशुओं को सड़कों पर छोडेंगें तो उन पर 5100 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 25 प्रतिशत गोशालाएं बनाने के प्रयास हैं ताकि सड़क से सभी गायों को सुरक्षित वातावरण में छोड़ा जा सके।
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन विद्या सागर बागला, सचिव कल्याण सिहं, व सतीश मंगला भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन- पत्रकारों से बातचीत करते हुए गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग।
……………..
पंचकूला 15 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को जिला में 28 मामले पोजिटिव मामलें आए। अब तक जिला में कुल 8842 मामले आए हैं जिनमें से 6712 पंचकूला से संबधित हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों से जिला के 6286 कोरोना रोगी स्वस्थ्य हो गए हैं तथा अब जिला में केवल 321 मामले एक्टिव रह गए है जिन्हें विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्यय सेवाएं दी जा रही हैं। विभाग द्वारा गठित टीमों के माध्यम से 78283 व्यक्तियों के आर टी, पीसीआर व रैपिड एंटीजन के नमूने लिए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, बक्सीवाला, देवी नगर, आईटीबीपी, कालका, सुरजपुर, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 4,, 16, 25 व 26 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार सैक्टर 14, मे दो, सैक्टर 15 में 4, पिंजौर में 5, सैक्टर 27 में 6 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।