पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान अवैध शराब तस्कर को किया काबू .

पंचकूला, 15 अक्तूबर :- पचंकूला के पुलिस थाना रायपुररानी के प्रबंधक निरिक्षक रामपाल ने श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए अपने पडनें वाले रायपुरानी के क्षेत्र में पुलिस थाना से पुलिस कर्मचारी की टीमो को तैयार करके अलग अलग रायपुररानी के क्षेत्र मे गस्त पर भेजा जाता है ताकि रायपुररानी क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की असामाजिक घटना ना घट सके तथा अवैध जो कल दिनाक 14.10.2020 को रात्रि को पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान एक आरोपी को अवैध देसी शराब बेचने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से अवैध 11 बोतल देसी शराब भी बरामद की गई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वकील खान उर्फ डोलू पुत्र रुदा कखान वासी हरयौली रायपुरानी के रुप मे हुई जिस आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी मे अवैध शराब बेचने के जुर्म मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।