पचंकूला पुलिस ने जमीन के धोखाधडी करने मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार .
पंचकूला, 15 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे हुए जमीन से जुडे विवादो मे जल्द से जल्द से कार्यवाही व अपराधियो की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम दिनाक 14.10.2020 को जमीन के मामले मे धोखाधडी करने के आरोप मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विनय गुप्ता पुत्र धर्मपाल वासी कालका पचकूला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 07.12.2019 को जिला टाऊन प्लानर के पत्र प्राप्त करने पर कि उपरोक्त आरोपी ने ने ग्राम टिपरा की राजस्व संपत्ति में खसरा नंबर 70 में गिरने वाली भूमि पर अधिकृत कॉलोनी का निर्माण करने की धोखाधडी करने के मामले मे थाना कालका मे पत्र प्राप्त करने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ सम्बनिधत धाराओ के तहत अभियोग अकितं करके तथा अभियोग मे गहनता से छानबीन करते हुए आरोपी को कल दिनाक 14.10.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।