पुलिस ने नाबालिक लडकी को आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार.
पंचकूला, 14 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम करते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए कल दिनाकं 13.10.2020 को पचंकूला पुलिस की टीम पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला ने नाबालिग लडकी को आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देश राज पुत्र जगदीश वासी पचंकूला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीता के पिता ने दिनाक 12.10.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी ने उसकी पुत्र के साथ प्यार मे फसाकर गल्त काम किया है जिससे उसकी पुत्री ने मजबूर होकर आत्महत्या कर ली है । जो पुलिस ने प्राप्त सूचना पर तत्पर्ता से कार्यवाही करते उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पोक्शो एक्ट की धारा तथा 306 भा.द.स.की धाराओ के तहत अभियोग अकिंत करके अभियोग मे छानबीन करते हुए दिनाक 13.10.2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।