पचंकूला पूलिस ने 102 मोबाईल को ढुंढकर मालिको को लोटाये.

पंचकूला, 14 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला में कार्यवाही करते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए पचंकूला पुलिस की साईबर सैल की टीम ने जनवरी माह से 2020 से अब तक 102 मोबाईल ट्रैस करके मालिको को लौटा चुकी है जिन मोबाइल की तकरीबन मूल्य 16 लाख रुपये के करीब है । जो पुलिस हर सप्ताह मे किसी एक दिन कोरोना वायरस के बढते सक्रमण को देखते हुए 10 लोगो को बुलाकर उनके मोबाईल को वापिस करती है जैसे की आज पचंकूला पूलिस की साईबर की टीम ने पुलिस सहायत आयुक्त श्री सतीश कुमार ह.प.से के द्वारा 15 मोबाईल मालिको को वापिस लौटाये गये । मोबाइल मालिको के चेहरे मुस्कान आ जाती है जब वह अपनी खोई हुई चीज उन्हे वापिस मिलती है तभी वह सभी पुलिस का शुक्रियादा करते है । जैसे ही साईबर की टीम को खोये हुये मोबाईलो की जानकारी उन तक पहुँच जाती है तो वह उपायुक्त पुलिस पचंकूला की स्वकृति से ट्रैस करने के लिये लगा देती है जैसे ही कोई रिपोर्ट उनको प्राप्त होती है तो वह उन खोये हुए मोबाईल को मगँवाकर मोबाईल मालिको को वापिस लौटा देती है ।

साईबर सैल पचंकूला की टीम ने यह भी कहा कि जैसे की आजकल बढ रहे साईबर क्राईम से बचकर रहे किसी अन्जान काल पर कोई भरोसा ना करे ना ही किसी को अपने बैकं व अपनी निजी जानकारी शेयर करे ।