पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया 6 आरोपियो को दबौचा.
पंचकूला, 14 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व हगांमा करने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए । पचंकूला पुलिस अभियान के भी कल दिनांक 06 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा हल्ला गुल करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. शिव नारायण पुत्र राम लते वासी मौली जाँगरा 2. सन्तोष कुमार पुत्र सौगारा साहा वासी गोविन्दपुरा मनीमाजरा 3. रिन्कू पुत्र भल्ल वासी फतेहुपर कालौनी पचंकूला 4. धर्मेन्द्रा पुत्र श्याम लाल वासी फतेहपुर कालौनी सैक्टर 21 पचंकूला 5. जुगल पुत्र जसवन्त सिह वासी सैक्टर 25 पचंकूला । 6. दीपक पुत्र जसवन्त वासी ढकौली जीरकपुर पंजाब के रुप मे हुई ।
पुलिस उपायुक्त पचकूला ने सभी थाना प्रबंधक तथा सभी चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र अपराधो पर नियत्रण लगाने के लिए अपने इलाको मे चैकिंग व गस्त पडताल की जाये ताकि पचंकूला मे किसी भी प्रकार के अपराध पर काबू किया जा सके तथा पचंकूला मे विशषकर शहरी क्षेत्र मे गाडी मे बैठकर शराबी पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 13.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल हगामां व सार्वजनिक स्थान पर शातिं व्यस्था को भगं करने के जुर्म मे 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से 04 आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा 02 आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को मौका से गिरफ्तार किये गये । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके ।