क्राईम ब्राचं पचंकूला ने चोरी की कार बेचने वाले आरोपी को हथियार व अवैध नशीला पदार्थ कोकिन सहित दबौचा ।

क्राईम ब्राचं पचंकूला ने चोरी की कार बेचने वाले आरोपी को हथियार व अवैध नशीला पदार्थ कोकिन सहित दबौचा ।

पंचकूला, 14 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम तथा अपराधियो की जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने हेतु पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्राचं की टीम ने गस्त पडताल के दौराने एक आरोपी को चोरी की कार बेचने अवैध हथियार पिस्टल व अवैध नशीला पदार्थ कोकिन सहित गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान गौतम गोयल पुत्र रामेश्वर दास सदर टोहाना फतेहाबाद हरियाणा हाल जीरकपुर के रुप मे हुई ।