पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया 9 आरोपियो को किया गिरप्ततार.

पंचकूला, 11 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व हगांमा करने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए । पचंकूला पुलिस अभियान के तीसरे दिन भी 09 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा हल्ला गुल करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. असगर पुत्र रतन वासी चण्डीमन्दिर, 2. रविन्द्र सिह पुत्र स्व. हरभजन वासी भानु, 3. अमित पुत्र काली प्रशाद वासी सैक्टर 26 चण्डीगढ, 4. राजीव कुमार पुत्र इन्द्र सैण वासी शिव नगर कालका, 5. विक्की पुत्र राम पाल वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला, 6. विकाश पुत्र सुरेश पाल वासी इन्द्र कालौनी पचंकूला, 7. शशी कुमार पुत्र गुलाब प्रशाद वासी राजीव कालौनी, 8. रोहित पुत्र पपु मालिक वासी राजीव कालौनी पचंकूला, 9. कुलदीप पुत्र प्रकाश चन्द वासी इन्द्र कालौनी पचंकूला के रुप मे हुई ।

पुलिस उपायुक्त पचकूला ने सभी थाना प्रबंधक तथा सभी चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र अपराधो पर नियत्रण लगाने के लिए अपने इलाको मे चैकिंग व गस्त पडताल की जाये ताकि पचंकूला मे किसी भी प्रकार के अपराध पर काबू किया जा सके तथा पचंकूला मे विशषकर शहरी क्षेत्र मे गाडी मे बैठकर शराबी पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 09.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल हगामां व सार्वजनिक स्थान पर शातिं व्यस्था को भगं करने के जुर्म मे 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से 05 आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचंकूला मे अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा 04 आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 की टीम ने अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को मौका से गिरफ्तार किये गये । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके ।

इसी के तहत पचकुला पुलिस की टीम थाना सेैक्टर 14 पचकुला पडने वाले क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान से पर जूआ खेलने के आरोप मे 2500 रुपये सहित गिरप्ततार किया गया जो गिरफ्तार किेये गये आरोपी कि पहचान महेश पुत्र रमेश वासी इन्द्रा कालौनी के रुप मे हुई