राजकीय महाविद्यालय कालका एनसीसी कैडेटस ने आॅन लाईन कैम्प लगाकर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी .

पंचकूला 7 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका एनसीसी कैडेटस ने आॅन लाईन कैम्प लगाकर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

एनसीसी इचंार्ज डा. गुरप्रीत कौर विद्यार्थियों को शिविर में प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस मुहिम के माध्यम से पूरे सप्ताह के दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। इनमें एनएसएस के कार्यो को भी शामिल किया गया। शिविर का मुख्य उद्वेश्य कैडेटस के चरित्र निर्माण, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता, के साथ साथ एकता की भावना को भी उजागर करना है।
कैम्प में छात्राओं ने हरियाणवी लोकनृत्य के माध्यम से विद्यार्थियांे का भरपूर मनोरंजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोमिला ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है ओर उनका चहंुमुखी एवं संर्वागीण विकास सम्भव होता है। इसके अलावा विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकीकरण की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजाब, हरियाणा, ओड़िसा, हिमाचल और चण्डीगढ के कैडेटस ने भाग लिया।
………………………..
पंचकूला 7 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाता है तो उस पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया हैं। यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उससे जुर्माने के रूप में 2500/-रू से 15000/-रू तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि खण्ड बरवाला व रायपुरानी के किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 10 अक्तुबर तक चलेगा और इस दौरान गोष्ठी व छोटी बैठकें आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर जिला के 6 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिसमें 4 रायपुररानी व 2 बरवाला के किसान शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि धान फसल की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष प्रायः किसान जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बिमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसलिए किसानों को फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभावों को देखते हुए किसानों को फसल अवशेष न जलाने की अपील की जाती है।
…….
पंचकूला 7 अक्तूबर- सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि चीनी मिलों मंे गन्ने की पिराई का कार्य नवम्बर माह के पहले पखवाडे़ में शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ताकि किसानों को किसी प्रकार दिक्कतें पेश न आएं।
सहकारिता मंत्री हैफेड स्थित कार्यालय में प्रदेश भर के चीनी मिल प्रबंधक निदेशकों के साथ बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने की राशि का भुगतान भी समय हो। इसके लिए आवश्यक प्रबंधक किए जाए। इसके अलावा गन्ना पिराई के समय कोई दिक्कत न आए और कार्य पूरे सीजन तक सुचारू ढंग से चले। इसके लिए प्रबंधक सभी आवश्यकताएं पूरी करें ताकि सीजन के दौरान पिराई कार्य में बाधा न आए।
सहकारिता मंत्री ने सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सहकारी चीनी मिलों के फालतु खर्चे को कम करें और चीनी मीलों को घाटे से उभारने के भी सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि चीनी मिलें में लाने वाले किसानों का गन्ना भी समय पर ट्राली से खाली करवाएं और गन्ने की पेमेंट सही चाहिए इससे किसानों की आमदनी बढेगी। इसके अलावा किसानों को गन्ने के साथ अन्य फसलों पर ध्यान देना चाहिए।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि जिन मिलों के किसानों के गन्ने का बकाया है उसका तुरन्त प्रभाव से भुगतान करें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले किसानों का अप्रैल माह के अंत तक मिलों में पिराई के लिए आ सके। उन्होंने प्रदेश की चीनी मिलों की आमदनी बढाने के लिए पानीपत व करनाल की मिलों में चीनी व शीरे की बिक्री भी पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि शाहबाद की चीनी मिल में ईफेरनाॅल प्लांट का कार्य शुरू करने के लिए तकनीकि टीमें समय समय पर कार्यो की समीक्षा करें ओर ताकि कार्य समय ओर चरणबद्व तरीके से पूरा हो सके। इसके अलावा महम, पलवल व कैथल की चीनी मिलों में गुड़ बनाने की युनिट लगाने का कार्य भी तत्परता के साथ करें ताकि गुड उत्पादन कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके। बैठक में उन्होंने सीजन में गन्ना पिराई कार्य समय पर पूरा करने के लिए बधाई दी ओर आगामी सीजन को सही चलाने की शुभकामनाएं दी।
बैठक में एसीएस संजीव कौशल, महानिदेशक डी के बेहरा सहित प्रदेशभर की चीनी मिलों के प्रबंधक मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन- 1 से 2 सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल चीनी पं्रबधकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए। साथ में एसीएस संजीव कौशल व महानिदेशक डी के बेहरा।

……………………..
पंचकूला 7 अक्तूबर- जिला रैडक्रास शाखा पंचकूला द्वारा नागरिकों को नशे की बुराई से सचेत करने एवं इसके दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति सेमीनारों का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनारों का शुभारम्भ सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी सविता अग्रवाल ने किया।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में सोसायटी की ओर से खड़क मंगोली, पुराना पंचकूला ट्रक यूनियन के पास तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानकपुर तथा पुलिस स्टेशन पिंजौर में सेमिनारों का आयोजन किया गया।
सेमिनार में ने नशा मुक्ति के बारे मे लोगो को समाज मे फैल रहे मादक पदार्थ धुम्रपान जरदा, गुटका, गांजा, चरस, अफीम, हशीश हेरोइन, कोकीन स्मैक, मार्फीन के इंजेक्शन, शराब आदि के बारे मे लोगांे को विस्तार से सचेत एवं जागरूक किया।
इसके अलावा सेमिनारों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छ रहने के साथ सार्वजनिक स्थलों पर साफ एवं सूथरा बनाने में सहयोग कर सके। इसके साथ ही आम लोगो को कोविड-19 से बचने के अनेक उपायों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सामजिक बुराईयों से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि इनका लोगों पर सकारात्मक पडे़ और नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि इस तरह के सेमिनार उच्च अधिकारिओं के निर्देश पर लगाते रहते है।
सेमिनार में विजय कुमार, चन्द्रपाल, श्रीमती नीलम कौशिक व श्रीमती अनुपमा परासर, प्रिया शर्मा, मैनेजर नीतू ओ आर डब्लू , स्नेहा ओ आर डब्लू व ट्रक यूनियन के प्रधान व गम्भीर सिहं सुपरवईजर, प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं जसविन्द्र सिहं पुलिस स्टेशन पिजौर के थाना प्रभारी ने भी आश्वासन दिया कि पुलिस सुरक्षा बल व शिक्षा विभाग के सहयोग से लोगो को नशा मुक्ति के बारे मे जागरूक करेंगे। इस अवसर पर दर्शन गिरी, सुरेश पाल उप निरीक्षक मनदीप, सिहं, उप निरीक्षक पवन कुमार हवलदार, किरण देवी, रीना देवी, मंजीत कौर, राजबीर, विक्रमजीत व गम्भीर सिहं सुपरवईजर ने भरपूर सहयोग किया।

……..

पंचकूला 7 अक्तूबर- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 गौरव शर्मा व अन्य कर्मचारियों के साथ जिला के सकेतड़ी में पंजाब डेयरी एवं स्वीट में गुलाब जामून, बिन्द्र स्वीटस पर पतीसा, बाला जी नमकीन पर नमकीन, चण्डीमंदिर में बतरा स्वीट फैक्ट्री में खोया बफी व मिल्क पाउडर तथा ंिपंजौर के सोनी पनीर भण्डार पर पनीर के कुल 6 सैम्पल लिए और उन्हें विश्लेषण हेतू भेजा गया।
उन्होंने बताया कि जिला में स्थित विभिन्न मिठाई, घी, की दुकानांे , दूध की डेयरियोे, किरयाणे की दुकानों, रेस्टोरेंटस व अन्य स्थानो जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों, गुटका पान मसाला विक्रेता आदि का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल मे विश्लेषण हेतू भेजे जा रहे है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थो/जो खाने योग्य नही थे को नष्ट करवा दिया गया एवं सभी दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि सभी खाद्य पदार्थो को ढक कर रखें व कटे हुए फल न बेचे, मिठाईयों का ढक कर रखें, फलों, सब्जियों एव जुस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखें अगर कोई भी दुकानदार खाद्य पदार्थों को खुले में न रखें, खाद्य पदार्थ, कटे हुये फल, गले सडे व दुषित खाद्य पदार्थ बेचता हुआ पाया गया तो उन सभी के खाद्य पदार्थो पदार्थो को नष्ट करवा दिया जायगा व उसकेे खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।