महिला थाना पंचकुला की टीम ने नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार.

पंचकूला, 07 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए महिला थाना पंचकुला की टीम ने नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान अंकित पुत्र सुखबीर वासी गोलपुरा के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक-30.08.2020 को महिला थाने मे प्राप्त शिकायत पर पीडिता की दादी ने बताया की हम रात को खाना खाकर सो गए थे । रात को करीब 1 बजे मेरी आंख खुली तो मैने देखा की मेरी पोती चारपाई पर नही है । मैने मेरी पोती को आस पास व बाथरूम की तरफ तलाशा जो मुझे नही मिली, जब सुबह 4 बजे मैं दोबारा बाथरूम की तरफ देखने गई तो मुझे मेरी पोती बेहोशी की हालत मे दिवार के सहारे लगी मिली । मेरी पोती ने होश मे आने पर मुझे बताया की जब मैं बाथरूम करने गई थी तो आरोपी अंकित उसे उठाकर अपने घर के कोठे में ले गया और उसके साथ गलत काम किया । और बाद में उसे बाथरूम की दिवार के पास छोड गया जिस बारे महिला थाना पंचकुला मे शिकायत प्रार्त होने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके के अभियोग मे गहनता से तफ्तीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया