सार्वजिनक स्थान पर हंगामा करने के आरोप मे 2 अलग अलग जगहो से आरोपियो को गिरफतार किया.
पंचकूला, 06 अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना पिन्जोर की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए दिनांक 05.10.2020 को सार्वजिनक स्थान पर हंगामा करने के आरोप मे 2 अलग अलग जगहो से आरोपियो को गिरफतार किया ,गिरफ्तार करने वाले आरोपी की पहचान सोनु पुत्र नसीम वासी म0न0-352 शिव शक्ति कालोनी पिंजोर वा नफीस पुत्र अनीस वासी म0न0-2274 सैणी मोहल्ला पिंजोर जिला पंचकुला के रुप मे वा शकील अहमद पुत्र भुन्दु म0न0-326 सैणी मौहल्ला गुरुद्वारा रोड पिन्जोर वा मुस्तकीम पुत्र जमील वासी गांव सरवत जिला मुजफ्फरनगर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 05.10.202020 को T-POINT नालागढ बद्दी रोड पिजोर मल्ला मोड़ पिंजौर पर गस्त के दौरान भीड एकत्रित होते हुए देख पुलिस मुलाजमानो ने जाकर देखा तो दो नौजवान आपस मे एक दुसरे के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिस पर थाना पिन्जोर की टीम ने मौके पर पहुचकर आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई।