सट्टा खाईवाला को काबू करते हुए 1750 रुपये सहित किया काबू .
पंचकूला, 03अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला की टीम ने कार्यवाही करते हुए जुआरियो पर शिकंजा कसते हुए आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र बीर सिह वासी खगक मन्गौली पचंकूला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए बराये गस्त वा जुराईम पडताल माजरी चौक पुराना पंचकूला पर मौजुद था जिस पर मुखबर खास ने सूचना दी कि विशाल पुत्र बीर सिंह बासी खड़क मगौली थाना सै0- 5 पंचकूला , खड़क मगौली गेट नम्बर तीन के पास घुम – फिर कर सट्टा की खाईवाली और आने जाने वाले लोगो को उंची – उंची आवाज में कह रहे है कि हमारे पास आओ नम्बर 1 से 100 तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ और किस्मत अजमाओ अगर लगाया हुआ नम्बर आ गया तो एक रुपये के बदले कमीशन काट कर 80 रुपये मिलेगे । जिस प्राप्त सूचना प्राप्त करके थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने बोगस ग्राहक तैयार करके अभियोग अकिंत करते हुए 1750 रुपये सहिता काबू किया गया ।