रायपुररानी पुलिस ने लडाई झगडा करने के आरोप मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

पंचकूला, 01अक्तूबर :- श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना रायपुररानी की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए लडाई झगडा करने के आरोप मे तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरशरण उर्फ जुन्डा पुत्र ब्रिजपाल वासी बदौना, जय भगवान पुत्र अजय पाल वासी बदौना तथा मदन लाल उर्फ मन्गी पुत्र बरखा राम वासी समलेहरी रायपुररानी के रुप मे हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09.08.2020 को शिकायतकर्ता प्रताप राणा वासी बडौना रायपुररानी ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब 09.08.2020 वह अपने घर से कुछ दुर बाहर फोन सुनने के लिए जा रहा था । जो उपरोक्त आरोपीयो ने हाथ मे डण्डे लिये व नुकीले हथियार के साथ आये व शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच करने व मार पिटाई करने लगा गये जिन्होने मुझे अकेला पाकर मुझे मारने लग गये जब शिकायतकर्ता ने शौर मचाया तो वह लोग धमकी देकर भाग गये जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना रायपुररानी ने अभियोग अकिंत करके अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए कल दिनाक 30.09.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर करके कार्यवाही की गई ।