कृषि सुधारों से विधेयकों व श्रम सुधारों से संबधित विधेयकों के परिणामस्वरूप देश में आगामी दस वर्षों में प्रति व्यक्ति आय में चार गुणा वृद्धि होगी-कटारिया.
पंचकूला 1 अक्तूबर – केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि कृषि सुधारों से विधेयकों व श्रम सुधारों से संबधित विधेयकों के परिणामस्वरूप देश में आगामी दस वर्षों में प्रति व्यक्ति आय में चार गुणा वृद्धि होगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को आर्थिक रूप से सुदृढ किए जाने की दिशा में कृषि क्षेत्र से संदर्भित तीन विधेयक पारित किए गए। इसी क्रम में श्रम सुधारों की दिशा में भी तीन विधेयक पारित किए गए। किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में पारित किए गए उक्त विधेयकों से स्पष्ट संदेश है कि केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में किसान वर्ग व श्रमिक वर्ग का उत्थान, कल्याण व विकास प्रमुख रूप से शामिल है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि किसान व श्रमिक देश के आर्थिक तंत्र की रीढ़ हैं। किसान वर्ग व श्रमिक वर्ग के आर्थिक रूप से सुदृढ होने के परिणामस्वरूप देश की आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। कृषि सुधारों व श्रमिक सुधारों से संदर्भित पारित किए गए तीन-तीन विधेयकों के परिणामस्वरूप प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से देश में वर्तमान की 2500 डालर प्रति व्यक्ति आय बढकर आगामी पांच वर्षों में 10,000 हजार डाॅलर प्रति व्यक्ति हो जाएगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आश्चर्य वयक्त किया है कि कृषि क्षेत्र से संदर्भित पारित किए गए तीन विधेयकों का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में यह तीनों विधेयक शामिल रहे हैं। कृषि सुधारों से संदर्भित इन तीनों विधेयकों के विरोध से कांग्रेस की किसानों को लेकर अपनाई जा रही दोहरी नीति जनता के बीच में नकारी जा चुकी है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार इन विधायको के संदर्भ में कुछ नहीं कर सकी थी। आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने कृषि सुधारों के विधेयक पारित कर दिए तो कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों द्वारा किया जा रहा विरोध पूर्णतया आधारहीन व अर्थहीन है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि कांग्रेस व उनके सहयोगियों ने जनधन योजना, राफेल, सर्जिकल स्ट्राइक, वस्तु एवं सेवाकर, नजरबंदी, डीजीटल भुगतान प्रणाली आदि सभी का विरोध किया।स्पष्ट है कि जनता द्वारा नकार दिए जाने के उपरांत कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों का कार्य मात्र विरोध करना ही रह गया है। सदनों द्वारा कोई काम नहीं करने के कांग्रेस के वक्तव्य पर केंद्रीत मंत्री ने कहा कि लोकसभा द्वारा 168 प्रतिशत व राजसभा द्वारा 100.16 प्रतिशत कार्य किए जाने के उपरांत कांग्रेस के पास क्या आधार है कि सदनों द्वारा काम नहीं किया जाता। यदि कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं का पालन करती तो सदनों में बहस करती। इसके विपरीत किसानों को भ्रमित कर रही है। परंतु किसानों को स्पष्ट हो गया है कांग्रेस की ही नीतियों के कारण कृषि क्षेत्र बेहद कमजोर हुआ है और आज जब कृषि क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के लिए विधेयक पारित हुए तो उनका विरोध कर स्पष्ट कर कर दिया वे प्रारंभ से ही किसान विरोधी हैं।
………..
पंचकूला 1 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने जिला सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए गए सितम्बर माह में चलाए गए पोषण माह की विस्तार से समीक्षा की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागांे द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पोषण माह महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियांे के लिए बहुत ही लाभदायक एवं कारगर रहा। इस अभियान से प्रेरित होकर विशेषकर महिलाएं अपने स्वास्थ के प्रति सचेत होंगी और अनेक बीमारियों से मुक्त होंगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग विशेषकर बधाई के पात्र हैं।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण वाक में 2129 प्रतिभागियों, रंगोली प्रतियोगिता में 1275, महेन्द्री प्रतियोगिता में 349, स्लोगन प्रतियेागिता में 1013, शपथ ग्रहण समारोह में 9903, गोद भराई में 905, हस्ताक्षर अभियान में 4521, क्लीनिंग ड्राईव में 7213, गांव स्वास्थ्य सफाई ओर पोषक में 6581 महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान एनिमिया कैम्प, गर्भवती महिलाओं के वजन, हाईट, व पोषण एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बढाने के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा हाथ धोने की गतिविधियांें के बारे में नुक्कड़ नाटक, स्किट के माध्यम से जागरूकता फैलाई। जिला स्तर पर पोषण मेेले का भी आयोजन किया गया।
पोषण माह में फल एवं सब्जियां, गुड़, चने को आयरन कढाई में पकाने बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर बच्चो, गर्भवती महिलाओं, महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
बैठक में सीईओ जिला परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत, बागवानी, कृषि, आयुष एवं वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन-पोषण माह अभियान की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक।
पंचकूला 1 अक्तूबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार जिला के सभी मिठाई निर्माताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके द्वारा बनाई गई मिठाई की तिथि व बेस्ट बिफोर डेट तिथि अवश्य लिखें।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य एवं मानक सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं को अब मिठाई बनाने की तिथि व उसके उपयोग की बैस्ट तिथि लिखना अनिवार्य किया गया है। इसलिए सभी मिठाई निर्माताओं एवं विक्रेता मिठाई बनाने व बेहतर उपयोग की तिथि अवश्य लिखें। उन्होंने बताया कि यदि कोई मिठाई निर्माता एवं विक्रेता बनाने व बेस्ट उपयोग होने की तिथि अंकित नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
…………………….
पंचकूला 1 अक्तूबर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 104 मामले पोजिटिव आए। इनमें 82 मामले पंचकूला से सबंधित है। अब तक जिला में कुल 8060 मामले आए हैं जिनमें से 6074 पंचकूला के हैं। इनमें से 5223 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 762 मामले एक्टिव रह गए है और 67393 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि दबकोरी, फिरोजपुर, घाटीवाला, महेशपुर, एमडीसी सैक्टर 4, रायपुररानी, सबीलपुर, सैक्टर 11, 14, व 18 में एक-एक मामला पोजिटिव आया है। इसी प्रकार अलीपुर, फतेहपुर, कालका, नाडा साहेब, गल, सैक्टर 4, 12 ए, 25, 26 व 27 मे दो दो, अमरावती, पिंजौर, सैक्टर 6, 9, व 15 में तीन तीन, सैक्टर 7, में चार, सैक्टर 19 में 5, सैक्टर 18 में 6, सैक्टर 20 व 21 में 7, सैक्टर 12 में 8 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।।