खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देेने की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्तूबर कर दी गई है।

पंचकूला 28 सितम्बर-
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला का यदि कोई खिलाड़ी आवेदन करने से वंचित रह गया है तो वह जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में निश्चित तिथि तक आवेदन कर सकता है। उन्हांेंने बताया कि खिलाडी को आवेदन के साथ रिहायशी प्रमाण, लगाना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन पत्र खेल विभाग की वेबसाईट ूूूण्ींतलंदंेचवतजेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ सभी खेलों के प्रमाण पत्र सलंग्न करें। निश्चित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगां।
…………………..
पंचकूला, 28 सितम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक
29 सितम्बर, 2020 को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।
मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
…………………..
पंचकूला 27 सितम्बर- उच्चाधिकार समिति ने अपनी 9 वीं बैंठक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश राजीव शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग द्वारा आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, विजय वर्धन, गृह विभाग, महानिदेशक कारागार, के0 सेल्वराज एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद गोयल, उपस्थित रहे।
उच्चाधिकार समिति (एच0पी0सी0) का गठन राज्य स्तर पर ैनव डवजन ॅतपज च्मजपजपवद यब्पअपसद्ध छवण्1ध्2020.प्द त्म्रू ब्वदजंहपवद व िब्व्टप्क्.19 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत जेल में पैरोलध्अन्तरिम जमानत पर दोषियोंध्विचाराधीन कैदियों की रिहाई के लिए दिनांक 23 मार्च 2020 को किया गया था। इस उच्चाधिकार समिति ने को भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभिन्न अवसरों पर बैठकें की। बैठकों मे ं हरियाणा की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की रिहाई के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवश्यक कदम उठाने हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए।
सभी बैठकें वीड़ियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा आयोजित की गई। कोविड-19 महामारी के दौरान जेलों मे भीड-भाड से बचने के लिए हरियाणा की विभिन्न जेलों से दिनांक-24-03-2020 से आज तक कुल 3283 दोषियों और 1599 विचाराधीन कैदियों को पैरोलध्अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया। कैदियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न कदम भी उठाए गए जैसे कि सभी नये कैदियों को रखने के लिए विशेष जेलो की स्थापना, कोविड रोगियों-जेल कैदियो के लिए विशेष जेल, तुरन्त कोविड परीक्षण और रिपोर्ट, कैदियों और कर्मचारियों के लिए सख्त एकान्तवास प्रोटोकाॅल, वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए कैदियों की उपस्थिति आदि विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में, उच्चाधिकार समिति ने गंभीर अपराधो में लिप्त 2,399 कैदियों को धीरे-धीरे सभी सम्बन्धित ऐहतियाती और सुरक्षा उपायों को अपनाते हुऐ जेलों में उन्हे ं और दूसरों को कोविड संक्रमण से बचाते हुए बहाल करने का फैसला किया है। उच्चाधिकार समिति द्वारा दोषियों की रिहाई जेलों के भीतर संक्रमण के जोखिम को कम करने और इस घातक वायरस से उसमें काम करने वाले कैदियों और कर्मचारियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए एक अस्थायी उपाय था। चूंकि, जेल अधिकारियों के पास 2,399 दोषियों को समायोजित करने के लिए जेलों मे ं पर्याप्त जगह हैं, जो सात साल से अधिक कारावास की सजा के साथ गंभीर अपराधों में लिप्त है ं। उच्चाधिकार समिति ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे दोषियों को 02-10-2020 के बजाये 17-11-2020 से आत्मसमर्पण करने के लिए कहें। विशेष पैरोल को छः सप्ताह तक अर्थात 16-11-2020 तक गया है। जेल के कैदियों के बीच किसी भी तरह के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए समर्पण 09 चरणों में होगा।
सभी दोषियों को उनके आत्मसमर्पण की तारीख की सूचना दी जाएगी और आत्मसमर्पण की तारीख कारावास की अवधि के आधार पर तय की जाएगी। लंबी अवधि वाले कैदी पहले आत्मसमर्पण करेंगे। इस सम्बन्ध में, जेल अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को एक दूसरे के साथ समन्वय करने और जेलों मे ं उनके प्रवेश के लिए 2,399 दोषियों के परीक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है। जेल अधिकारियों द्वारा इन दोषियों के आत्मसमर्पण के लिए नियत प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रभावी कदम उठाये जाएंगे। इसके अलावा, जेल अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन को जेलों में कोविड-19 स ंक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए कई अन्य निर्देश जारी किए गए है ं। उन्हें एक जेल से दूसरे जेल में स्थानान्तरण के लिए उचित दूरी को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है, जैसे कि कैदियों के लिए विशेष जेलो ं और अस्थाई जेलों का उपयोग, कैदियों के स्थानान्तरण के समय आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का पालन करना आदि करना होगा।

पंचकूला 28 सितम्बर – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01-कालका तथा 02-पंचकूला विधान सभा चुनाव की फोटोयुक्त मतदाता सूचियो का सक्षिप्त पुनरीक्षण एक जनवरी 2021 अर्हक तिथि मानकर दिनांक 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक किया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत 28 व 29 नवम्बर शनिवार व रविवार तथा 12 व 13 नवम्बर शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चलाकर नए वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपतिंयांे का निपटारा 5 जनवरी 2021 को किया जाएगा तथा 15 जनवरी को अंतिम प्रकाशन कर मतदाता सूचियां जनता के अवलोकनार्थ उपलब्ध करवा दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिन युवाओं की जिनकी आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी तथा उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं उनके वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा अपात्र मतदाताओं के नामों को कटवाने व मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अतंर्गत एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर नाम स्थानान्तरण करने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नया नाम सम्मिलित करने हेतू फार्म नं0 6., अपात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटने बारे-हेतू फार्म नं0 7 तथा मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करने बारे-ंउचय फार्म नं0 8. भरकर देना होगा। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अतंर्गत एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर नाम स्थानान्तरण करने हेतू-ंउचय फार्म न0 8ए भरकर देना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टी से सम्बन्धित उम्र, रिहायशी का प्रमाण व राशन कार्ड आदि की फोटोप्रतियां साथ लगानी होंगी। सभी फार्म आम जनता के लिये मतदान केन्द्रों व सम्बंधित कार्यालयों पर निशुल्क उपलब्ध होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशाानुसार अवकाश वाले दिन विशेष अभियान दिनांक 28 नवम्बर शनिवार व 29.नवम्बर .2020 रविवार तथा 12.दिसम्बर शनिवार व 13 दिसम्बर रविवार के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहंेगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2020 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अंतिम प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोंनुसार 25 सितम्बर 2020 को कर दिया गया है। जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाली दोनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे अपना नाम मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वैब साईट ूूूण्बमवींतलंदंण्दपबण्पद व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचकूला में चैक कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो दौरान फाॅर्म नं0 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं।
……………….
केवल ई-टिकेट से ही दर्शन कर करवाए जाएगें-उपायुक्त
पंचकूला 28 सितम्बर- उपायुक्त एवं अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 17 से 25 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्रे आयोजित किए जाएगें। इनमें श्रद्धालुओं को केवल ई-टिकेट के माध्यम से दर्शन करवाए जाएगें।
उपायुक्त माता मनसा देवी सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की नवरात्रों की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक पं्रबंध किए जाएगें, लेकिन कोविड के चलते मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर को सेनीटाईज करने के साथ श्रद्धालुओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि संबधित विभाग पूरी तैयारियां करें। विशेषकर पुलिस विभाग सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध करेंगें तथा स्वास्थ्य विभाग श्रद्वालुओं के लिए 24 घण्टें मैडिकल की सुविधांए मुहैया करवाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम की डयूटी लगाई जाएगी तथा दो एम्बुलेंस की सेवाएं भी लगातार जारी रहेंगी। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, लाईट, पानी, फायर बिगे्रेड आदि की भी डयूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा नवरात्रों के दौरान कई विभागों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई।
उपायुक्त ने कहा कि नवरात्रों के दौरान भण्डारे की व्यवस्था नहीं की जाएगी और किसी प्रकार के झूल आदि का भी प्रबंध नहीं किया जाएगा। इसके अलावा परिवहन की पर्याप्त सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाए तथा बुजुर्गो व दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव शारदा, विशाल सेठ, श्यामाल बंसल, कालका के सचिव सहित कई विभागों के अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन- एमडीसी में नवरात्रों की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।