डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने अवैध नशीला पदार्थ अफीम सप्लायर को किया काबू ।
पंचकूला 19 सितम्बर :-
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । श्री सौरभ सिह भा0पु0से0, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशे के तशकरो पर काबू करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर टीम ने रात्रि गस्त पडताल नाकाबन्दी करते 500 ग्राम अफीम सहित आरोपी को काबू किया था । जो आरोपी से पुछताछ करने के उपरान्त पर अवैध नशीला पदार्थ अफीम सपलायर को 17.09.2020 को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गौतम पुत्र तिलकराज वासी जिला हजारीबाग राज्य झारखण्ड के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 12.09.2020 को थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशो के तहत नाका लगाये हुए थे तथा इसी के तहत टीम सरकारी गाडी सहित इन्ड्रस्टिरियल अलीपुर के पास मौजूद थी । अचानक एक कार जिसमे तीन लडके मौजूद थे । जिसको शक की बुनाह पर रोक कर चैकिग के दौरान 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ अफीम सहित आरोपी को काबू किया था । जो आरोपी से पुछताछ पर पाया कि आरोपी उपरोक्त से नशीला पदार्थ खरीदता था । जिस पर कार्यवाही करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचकुला की टीम ने सपलायर को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके 06 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । ताकि अन्य सलिफ्त नशे की तसकरो को भी काबू किया जा सके ।