कृषि यंत्रों पर किसानों को दिया 40 लाख का अनुदान- उपायुक्त.
प्ंाचकूला 18 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों द्वारा लगभग 12 हजार हैक्टेयर रकबे में धान की फसल की बिजाई की जाती है जिसमें ज्यादातर खण्ड बरवाला व रायपुररानी से संबधित किसान है।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा फरवरी 2020 मे ंफसल अवशेष प्रबन्धन स्कीम के तहत कृषि यन्त्रों प्रदान करने हेतू आवेदन आॅनलाईन मांगे गए थे । इसमे ंजिले के 105 किसानों ने कृषि उपकरण लेने के लिए पंजीकरण करवाया तथा 78 किसानों द्वारा कृषि यन्त्र रोटावेटर खरीदने उपरान्त विभाग में कृषि यन्त्रों के बिल जमा करवाए। उन्हांेने बताया कि कृषि विभाग द्वारा गठित कमेटी द्वारा खण्ड बरवाला, रायपुररानी व पिंजौर में किसानों द्वारा प्रस्तुत किए गए बिलों के आधार कृषि यन्त्रों का निरीक्षण किया गया। टीमों द्वारा सफल निरीक्षण उपरान्त विभाग ने 78 किसानों के खाते मे डायरैक्ट बैनेफिट ट्रांसफर के तहत संबधित किसानों के खाते में 40 लाख रूपये अनुदान राशि डाल दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन हेतू स्ट्राॅबेलर, सुपरस्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम रोटरी स्ट्राॅबेलर, रोटरी स्लेशर पैडीस्ट्राॅ चाॅपर , रिवर्सिबल एमबीप्लो, सुपर सीडर, जीरो टिल ड्रिल मशीनों के लिए भी 21 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। इसमें कृषि यन्त्र के आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त हुए। उनका 2 सितम्बर को ड्रा के माध्यम से चयन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि सफल आवेदनों को विभाग द्वारा कृषि यन्त्र खरीद के लिए प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। इसके पश्चात् किसानों को कृषि यन्त्रों के बिल कार्यालय में जमा करवाने होंगे तत्पश्चात विभाग द्वारा निरीक्षण उपरान्त किसानों के खाते में सीधे तौर पर अनुदान राशि जमा करवा दी जाएगी।
……………….
होम आईसोलेशन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं- उपायुक्त
पंचकूला 18 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पंचकूला में कोरोना के बढते हुए प्रभाव को देखते हुए आयुष विभाग होम आईसोलेशन में रह रहे रोगियों को मानसिक रूप से सशक्त करने का कार्य कर रहा है। जिला में बनाए गए प्रत्येक कोविड केयर सैंटर में आयुष विभाग की टीमें पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रहीं हैं।
उपायुक्त ने बताया कि होम आईसोलेशन के तहत कोविड केयर सैन्टर में कोरोना मरीजों को आनलाइन योगा तथा आनलाइन काउन्सलिंग आयुष चिकित्सकों के माध्यम से करवाया जा रहा है ताकि रोगी मानसिक रूप से सशक्त एवं मजबूत रह सके। इसके अलावा होम आईसोलेशन में प्रत्येक रोगी से सीधे सम्पर्क करके उन्हें सारी प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है तथा उन्हें सचेत एवं जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा जिला प्रशासन की ओर से होम आईसोलेशन टीम का इंचार्ज लगाया गया है तब से कोविड केयर सैंटरों में आयुष विभाग के चिकित्सकों के साथ सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए टीम बेहतर कार्य कर रही है। कोविड केयर सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की दिक्कते न हों। इसके लिए उनसे दिन में तीन से चार बार व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क किया जा रहा है तथा उनके लिए खान-पान आदि का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में लगभग 1020 व्यक्तियों को विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में होम आईसोलेट किया गया है। इन केन्द्रों में रोगी को घर के समान सुविधाएं देकर उनकी सही देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग के चिकित्सक सरकार के निर्देशानुसार महामारी के समय में ऐसे व्यक्तियों की देखभाल करना अपना दायित्व मानकर समाज सेवा की जा रही हैं।
…………….
पंचकूला 18 सितम्बर- डाॅ0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ व घुडुची घनवटी का वितरण आयुष विभाग की टीमों के द्वारा केनटेंन्मैंट जोन मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कालका, पिंजौर, सुरजपुर, रायपुररानी, एमडीसी सैक्टर 4, 5, 6, सैक्टर 2, 4, 16, 17, 20 व 21 सहित कंटेनजोन जोन में गठित 8 कमेटियों ने 240 आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी गोलियां बांटने का कार्य किया।
उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ जिसमें दालचीनी, सोठ, कालीमीर्च तथा तुलसी हैं, लोगो को काढ़ा बनाकर पीने के लिए बताया जा रहा है। इसके अलावा गिलोय की टेबलेट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा गरम पानी का सेवन तथा पुदीने का भाप लेने को भी बताया जा रहा है। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी बना, रखने हेतू जागरूक किया जा रहा है। त्वरित गति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवाईयों का वितरण करवा जा रहा है।
……………………
पंचकूला 18 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण माह के दौरान जिला के स्वास्थ्य केन्द्रोें में गर्भवती महिलाओ, दूध पिलाने वाली माताओं, बच्चों को पोषण आहार बारे जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह के दौरान विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष कर पोष्टिक आहार संबधी गतिविधियां चलाकर महिलाओं, बच्चों, दूध पिलाने वाली माताओं को जानकारी दी जा रही है। इस अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के संर्वागीण विकास हेतू कोविड को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियांें के माध्यम से लाभान्वित करने का किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान जिला की आंगनबाड़ी केन्द्रों मे गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को प्रोटीनयुक्त डाईट, एनिमिया आदि से बचाव के लिए महिला गोष्ठी, मदर मिटिंग, कम्युनिटी बेसड इवेंट एवं गावं स्तर पर हेल्थ सेनीटेशन न्यूट्रीशन दिवस जैसे कार्यक्रम भी चलाकर पोष्टिक आहार बारे उन्हें प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा कई स्वास्थ्य केन्द्रों में पौधारोपण कर कीचन गार्डन के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगोें को स्वच्छता के प्रति संकल्प भी करवाया गया।
उपायुक्त ने बताया कि पोषण माह में चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर व महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट की संयुक्त टीम जन जन तक पहुंचकर जिला को कुपोषण से मुक्त बनाया जाएगा। इसके तहत पोषण वाटिका, एनिमिया, डायरिया प्रबंधन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें जिनमें आयरन युक्त आहार पोष्टिक आहार पर बल देते हुए महिलाओं एवं बच्चों का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।
…………..
जिला में 57618 रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए- उपायुक्त
पंचकूला 18 सितम्बर -उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 251 मामले पोजिटिव आए। इनमें 157 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 6417 मामले आए हैं जिनमें से 4765 पंचकूला के हैं। इनमें से 3486 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1222 मामले एक्टिव रह गए है और 57618 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि खड़क मंगोली, खेड़ा सीताराम, मदनपुर, रिहोड़, सैक्टर 7, 14 व 23 में एक एक, चण्डी मंदिर, इंदिरा कालोनी, एमडीसी सैक्टर 5, नानकपुर, पुराना पंचकूला, रायपुर रानी, सैक्टर 2, 8, 17, 24, 25 में दो दो, सैक्टर 4, 9, 16, 19 व 21 में तीन तीन, एमडीसी सैक्टर 4, सैक्टर 9, 11, व 12 में चार चार, सैक्टर 6, 12 ए व सैक्टर 26 में 5-5 तथा सैक्टर 10, 27 व 28 में 6-6 तथा सैक्टर 21 व कालका में सात-सात मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार अमरावती व सैक्टर 15 में 8-8, औद्योगिक क्षेत्र व सैक्टर 20 में 9-9 तथा पिंजौर में 15 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
………………
जिला में डेंगू, मलेरिया का मामला नही- उपायुक्त
पंचकूला 18 सितम्बर – स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में वाटर जनित रोग मलेरिया, डेगंू, चिकनगुनिया बुखार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक अगस्त माह के दौरान 3774 बुखार के रोगियों की जांच की रक्त पटिटकांए बनाई गई।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि विभाग द्वारा जनवरी माह से अब तक 33662 रोगियों की रक्त पट्टिकाएं बनाई गई जिसमें से कोई भी रक्त पटिटका नेगेटिव नहीं आई। इस प्रकार जिला में अब तक मलेरिया का मामला नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिला के नागरिक अस्पताल सैक्टर 6 में 138 डेंगू से सम्भावित रोगियों की निशुल्क टैस्ट किया गया इसमें से कोई भी डेंगू का नहीं आया है। अस्पताल में 5 डेंगू किट उपलब्ध हैं।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के मोरनी व पुराना पंचकूला एरिया में नियमित रूप से स्प्रेे किया जा रहा है। स्प्रे के दौरान कमरों का 84 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया गया जबकि विभाग की 94 प्रतिशत उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि सोर्स रिडक्शन के लिए जिला में विभाग की 28 टीमें लगाई गई है। घरों में मच्छरों का लारवा पाए जाने पर 295 नोटिस जारी किए गए है। पानी के कंटेनर चैक करने के लिए 30 ब्रीडर चैकर रखे गए हैं जो घर घर जाकर मच्छर के लारवा की चैकिंग करते है।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 124 पानी के स़्त्रोत हैं इनमें मच्छर का लारवा खाने वाली गम्बूजिया मछली छोडी गई है। कालका, पिंजौर व पंचकूला के शहरी क्षेत्रों में निगम की ओर से फोगिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचाव बारे जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं मंे बैनर एवं पोस्टर लगाए गए हैं तथा जानकारी वाले पोस्टर व पम्पलेट भी बांटे जा रहे है।