प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर -प्लास्टिक को ना मोदी को हां-

पंचकूला 17 सितम्बर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर -प्लास्टिक को ना मोदी को हांविषय पर विशेष सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।
विधान सभा अध्यक्ष सैक्टर 4 स्थित भैंसा टिब्बा में लोगों को कपड़े से बने हुए थैले वितरित कर रहे थे। उन्होंने लोगों को मौके पर ही थैलें बांटे ओर अभियान का भी श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए घातक बनता जा रहा है। इसलिए प्लास्टिक से मुक्ति पाने के लिए लोगों को कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्लास्टिक बहुत ही हानिकारक है जो जमीन में दबाने के बाद भी नहीं गलता। इसके अलावा पोलिथीन सिवरेज में भी बाधा बनता है।
श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की ओर से इस अभियान के तहत जिला मे 25 हजार से अधिक कपड़े के बने हुए थैले बांटे जाएगें। इसके अलावा शहरो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को प्रदूषण मुक्त जीवन प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर भाजपा की उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला प्रधान अजय शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुखविन्द्र, मण्डल अध्यक्ष जय कौशिक, सुखविन्द्र, जितेन्द्र कुमार, उमेश सूद, प्रवनी गुप्ता, शक्ति केन्द्र प्रमुख सुरेन्द्र मनचंदा, सुरेश वर्मा, ममता, नरेन्द्र लोबाना, सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

……………….
पंचकूला 17 सितम्बर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से रामगढ में आंखों की जांच एवं चश्में वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया।
श्री गुप्ता ने व्यक्तिगत स्तर पर गहन रूचि लेकर बुजुर्गो के आंखों की जांच करवाई। शिविर में सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क का प्रयोग और सेनीटाईजर का प्रयोग करते हुए लोगों को आई कैम्प में भाग लिया। स्थानीय शिव मंदिर धर्मशाला में आयोजित आई कैंम्प में चिकित्सकों की टीम ने 181 लोगों की आंखों की जांच की और उन्हें 140 चश्में एवं दवाईयां वितरित की। शिविर में पार्टी की मेडिकल सैल की ओर से लोगों को निशुल्क दवाईयां एवं चश्में बांटे गए। इसके अलावा लगभग 80 लोगों को आंखों के आप्रेशन के लिए चयन किया गया जिनके इसी सप्ताह में आप्रेशन करवाए जाएगें।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन से चलाए जा रहे विशेष सेवा सप्ताह कार्यक्रम में अनेक कार्यो को अंजाम दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। इनमें आंखों की जांच एवं चश्में बांटने के अलावा, प्रदेश को प्लास्टिक से निजात दिलाकर स्वच्छ पर्यावरण दिलाना जैसे कई कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म पर सेवा सप्ताह में किए जा रहे कार्यक्रम जनता के लिए बहुत कारगर होंगें ओर लोगों को इनका भरपूर लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिला प्रधान अजय शर्मा, आशीष गुलरिया, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, उमेश सूद, गौतम राणा, राजकुमार, अनिल, सुनील, प्रमोद, कृष्ण कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

……………….
पंचकूला 17 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार धान की कटाई के लिए कम्बाईन मशीनों पर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना अनिवार्य किया गया है। यदि कोई कम्बाईन मशीन आपरेटर यह सिस्टम नहीं लगवाते तो उन्हें कम्बाईन मशीनें चलाने की स्वीकृति प्रदान नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि प्रायः देखने में आया है कि किसान धान की फसल कटाई के बाद बचे हुए अवशेष को आग लगा देते हैं। आग लगाने से पर्यावरण दूषित होता है ओर इसका लोगों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है। इसलिए धान की कटाई मशीनों पर कम्बाईन स्ट्रा मशीन लगाना अनिवार्य किया गया है। कोई कम्बाईन आपरेटर यह सिस्टम नहीं लगवाएगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए मशीन की निगरानी हेतू जिला स्तर पर कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें प्रतिदिन कार्रवाई से जिला प्रशासन को अवगत करवाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 35 कम्बाईन मशीनें हैं उनके आपरेटरों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे धान की कटाई उन मशीनों से ही करवाएं जिन पर कम्बाईन स्ट्रा मशीनें लगी हुई हो।
………………..

पंचकूला 17 सितम्बर – हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय अनिल विज ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा स्वस्थ रहने व स्वस्थ होने के लिए बहुत उपयोगी है, यह अति सरल, सस्ती व सुलभ है, आम आदमी को इसे अपनाना चाहिए।
श्री विज हरियाणा योग परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय के आॅनलाईन वेबीनार में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 2 दिवसीय राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमे भारत के वरिष्ठ व प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सको जैसे कोयम्बटूर से डॉ बी टी सी मूर्ति, पुणे से डॉ जितेंद्र आर्य, योगग्राम हरिद्वार से डॉ नागेंद्र नीरज, रुद्रपुर उत्तराखंड से डॉ डी एन शर्मा, गोरखपुर से डॉ विमल कुमार मोदी वक्ता के रूप में शामिल हुए। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लगभग 250000 लोगों ने इसे सीधे देखा।
स्वास्थ्य मंत्री ने वेबिनार में आम जन के लिए प्राकृतिक चिकित्सा को सर्वोत्तम बताया। उन्होंने कहा कि जन्म के बाद से होने वाली कब्ज से लेकर कैंसर तक लगभग सभी बीमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से सम्भव है। इससे भी ज्यादा इसकी उपयोगिता स्वस्थ रहने मे है। प्राकृतिक चिकित्सा को सीखकर हर व्यक्ति स्वयं को, परिवार को व समाज को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। आज महंगाई के समय मे प्राकृतिक चिकित्सा सबसे सस्ती है। वर्तमान प्राकृतिक चिकित्सा को विकसित करने में अमेरिका, जर्मनी व इंग्लैंड के एलोपैथी के चिकित्सकों की बड़ी भूमिका है। भारत मे भी अनेक वरिष्ठ ऐलोपथ्स जैसे डॉ विमल छाजेड़, डॉ बी एम हेगड़े, डॉ विमल मोदी जैसे प्राकृतिक चिकित्सा की पैरवी करते हैं। यह पद्धति पूरी तरह वैज्ञानिक है और सब तरफ से निराश लोगों के जीवन मे भी आशा का संचार रखने की सामर्थ्य रखती है। जटिल रोगों का भी इलाज इस पद्धति में है।

वेबीनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य व समापन सत्र में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर शामिल हुए। वेबीनार मे सयोजक की भूमिका हरियाणा योग परिषद के प्रथम सदस्य व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष डॉ मदन मानव ने निभाई। कार्यक्रम में परिषद के रजिस्ट्रार डॉ हरिश्चन्द्र, योगेश गुप्ता, नीरज, ईशान, प्रवीण प्रभाकर, रक्षिता अरोड़ा , व ओमांशु का भी सराहनीय योगदान रहा।

Download all attachments as a zip file