पचंकुला पुलिस ने अवैध खनन के जुर्म मे आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पंचकूला 16 सितम्बर :- पचंकुला पुलिस ने अवैध खनन के जुर्म मे आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
श्री सौरभ सिह भा0पु0से0, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला नशे की रोकथाम व नशे तसकरो को पकडते हुए । थाना पिन्जौर की टीम ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 15.09.2020 को अवैध खनन के आरोप मे एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जरनैल सिह पुत्र केहर सिह वासी अम्बवाला पिन्जौर पचंकुला के रुप हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 26.04.2019 को अवैध खनन अधिकारियो के दवारा शिकायत दर्ज करवाई कि जल्लाह के घग्गर नदी क्षेत्र अवैध खनन के मामले मे कि उपरोक्त आरोपी ने जमीन मे अवैध खनन किया है जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।