उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए। इनमें 110 पंचकूला के है।

पंचकूला 16 सितम्बर -उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में बुधवार को 147 मामले पोजिटिव आए। इनमें 110 पंचकूला के अब तक जिला में कुल 5924 मामले आए हैं जिनमें से 4496 पंचकूला के हैं। इनमें से 3171 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1272 मामले एक्टिव रह गए है और 55793 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि अभयपुर, औद्योगिक क्षेत्र, मदनपुर, कालका, रामगढ, टिब्बी माजरा, सैक्टर 8, 9, 10, 18, 24, व 25 में एक एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा बरवाला, भगवानपुर, सैक्टर 15, 17, 19 व 28 में दो दो मामले, सैक्टर 6, 7 व 26 में तीन तीन मामले, सबिलपुर व सैक्टर 12 में चार चार, सैक्टर 21 में 5, सैक्टर 4 में 6, एमडीसी सैक्टर 5 में सात, सैक्टर 11, 20 व रायपुर रानी में 8-8 तथा पिंजौर में 13 और गांव मंढावाला में 14 मामले पोजिटिव आए है।ं इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
………………………..
1. प्राकृतिक चिकित्सा से हर प्रकार के रोगों का निदान सम्भव
पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डा0 जयदीप आर्य ने कहा कि आज के दौर में कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें प्राकृतिक चिकित्सा का सहारा लेना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।
योग परिषद के चेयरमैन प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाईन वेबिनार एवं संगोष्ठी का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही योग को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर दर्जा मिल पाया है ओर प्राकृतिक चिकित्सा को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रयासरत है। प्राकृतिक चिकित्सा हमारे लिए बहुत ही कारगर है इसलिए हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की बिमारी का ईलाज प्राकृतिक चिकित्सा में मौजूद है। इसके लिए हमें अपनी आहार-विहार चर्या अर्थात् खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा का अपने जीवन में प्रयोग करने पर बहुत फायदे होगें साथ ही साथ प्राकृतिक चिकित्सा के प्रयोग के कोई दुष्प्रभाव नहीं है। प्राकृतिक चिकित्सा के निरंतर उपयोग करने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो वर्तमान समय में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
हरियाणा योग परिषद के रजिस्ट्रार डा0 हरीश चन्द्र ने चेयरमैन महोदय डा0 जयदीप आर्य, कार्यक्रम संयोजक डा0 मदन मानव व प्राकृतिक चिकित्सा के वक्ताओं का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डा0 मदन मानव वेबिनार में पूर्व निदेशक सीसीआरवाईएन भारत सरकार डा0 बी0टी0सी0 मूर्ति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी योग ग्राम हरिद्वार डा0 नागेंन्द्र नीरज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोग्य मंदिर गोरखपुर डा0 बिमल कुमार मोदी ने भाग लिया और अपना अनुभव हरियाणा प्रांत की जनता के साथ सांझा किए।
फोटो कैप्शन – हरियाणा योग परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा संगोष्ठी में भाग लेते हुए प्राकृतिक चिकित्सक विशेषज्ञ।
……………..
पंचकूला 16 सितम्बर – हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चनाद गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने अजय शर्मा को जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सेक्टर 2 के कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करवाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें जिला प्रधान को माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता का करोना को हरा कर कार्यलय पहुंचने पर स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने नए जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अजय शर्मा पर पार्टी ने विश्वास किया है उस पर वे खरा उतरेंगे और हर कार्यकर्ता के साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे पार्टी संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत दोबारा से विश्व गुरु बने और अन्य देश इसका अनुसरण करे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला अध्यक्ष को पद नहीं अहम जिम्मेवारी सौंपी है। लगभग 25 साल से पार्टी में रहते हुए अजय शर्मा ने जिला स्तर पर महामंत्री, उपाध्यक्ष आदि कई पदो पर कार्य किया है इसलिए यह दायित्व दिया है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष बहुत ही मिलनसार और संस्कारवान एवम् मेहनती है इससे पार्टी संगठन में और अधिक मजबूती आयेगी।
नवनियुक्त जिला प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि पार्टी ने विश्वास के साथ जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे एक परिवार समझ के रूप में लेकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने नए पदभार के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
…………………..
18 सितम्बर को ई लोक अदालत – सम्प्रीत कौर
पंचकूला 16 सितम्बर – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 18 सितम्बर को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।
प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है। …………………
फसल अवशेष जलाने से रोकने हेतू उड़न दस्तों का गठन-उपायुक्त
पंचकूला 16 सितम्बर -उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों द्वारा 20 सितम्बर 2020 से धान फसल की कटाई शुरू की जाएगी। धान की कटाई के बाद किसान बचे हुए अवशेषों को आग लगा देते हैं जिससे वातावरण प्रदूषित होता है जिससे मनुष्य के स्वस्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति को हानि होती है।
उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा फसल अवशेष जलाने पर रोक लगाई गई है। यदि कोई किसान फसल अवशेष में आग लगाता है तो राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार 15000 रू0 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई किसान जुर्माना नही भरता है तो उसके खिलाफ पुलिस की कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार फसल अवशेष जलाने को रोकने के लिए जिला, खण्ड व गांव स्तर पर उड़न दस्ते गठित किए गए है। जिला स्तर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक व क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड और उपमण्डल स्तर पर उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) व उपमण्डल कृषि अधिकारी की अध्यक्षता में उड़न दस्ते का गठन किया गया है। इसी प्रकार गांव स्तर पर पटवारी, सरपंच व कृषि विकास अधिकारी की टीमें गठित की गई है। यह टीमें प्रतिदिन गांवों में जा कर किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक करेंगी तथा यदि किसी किसान द्वारा फसल अवशेष में आग लगाई जाती है तो उस किसान पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगी।
उपायुक्त ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने बारें किसान को जागरूक करने के लिए पंचायत विभाग व कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला के गांव भरेली, श्यामटू, बतौड़, भगवानपुर, शाहपुर, बटवाल व सुन्दरपुर में व खण्ड रायपुर रानी के गांव ककराली, देबड़, मौली, रामपुर, फिरोजपुर व गढ़ी कोटाहा में विशेष ग्राम सभाओं की बैठक की जा चुकी है। जिसमें किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी गई।