क्राईंम ब्रांच पचकुला ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को अवैध शराब सहित काबू किया ।
पंचकूला 08 सितम्बर :-
श्री सौरभ सिह भा0पु0से0, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए ।क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचकुला ने गये दिये गये मार्गदर्शनो की पालना करते हुए । कल दिनाक 07.09.2020 को अवैध रुप से शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया । जो गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान हरपाल सिह पुत्र कौर सिह वासी रायकोट लुधियाना हाल राम दरबार चण्डीगढ के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 07.09.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला व उसकी टीम दौराने गस्त पडताल सैक्टर 21,20,02 पचकुला से होते हुए सैक्टर 05 बस स्टैण्ड के पास पहुँची । अचानक मुखबार खास ने क्राईम ब्राच की टीम को सूचना दी की हरपाल सिह वासी रामदरबार चण्डीगढ जो की अवैध शराब सप्लाई का काम करता है । जो आज नारायणढ से अपनी कार मे शराब लोडकरके राम दरबार जायेगा । सूचना प्राप्त करने पर क्राईम ब्राच की टीम ने माजरी चौक पर नाकाबन्दी की गई । जो नाकाबन्दी करने के दौरान बताई गई कार के मुताबिक एक कार आती दिखाई दी । जिसको रोककर कार चालक से नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम उपरोक्त के अनुसार बतलाया । जिस कार की तालाशी लेने पर अवैध 28 पैटी देसी शराब की बरामद कि तथा आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकुला धारा 61(1)(A)(2)(D)-1-14 EX ACT के तहत अभियोग अकित करके अभियोग की आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला मे भेजी गई