लावारिश नाश

पचंकुला – 07 सितम्बर 2020

सर्वसाथारण को सूचित किया जाता है कि दिनाक 05.09.2020 को एक नामपता ना मालुम व्यकित उर्म करीब 35 वर्ष पार्किग सैक्टर 06 सिविल अस्पताल बेहोशी की हालात मिला । जिस नामालूम व्यकित को सैक्टर 06 अस्पताल मे इलाज हेतु भर्ती करवा दिया । जो कि दिनाक 06.09.2020 को इलाज के दौरान मृत्यू हो गई । जिस नामालूम व्यकित की नाश बारे या उसके वारसान बारे कोई पता नही चला है । मृतक की नाश को शिनाख्त के लिए 72 घन्टे के लिए जी एच सैक्टर 06 पचकुंला मे मोर्चरी रुम मे रखा गया है । जो मृतक का हुलिया इस प्रकार है :-

हुलिया मृतक व्यकित नामपता नामालूम – रगं :- गेंहुआ, उर्म :- 35 साल, काले बाल , काली आँखे , छाती पर भोले बाबा का टैटु गुदवाया हुआ है । जिसने चैक कमीज हल्के भूरे रगं की , मिटटी रगदार चैक पैन्ट ,दुबला पतला शरीर है ।

जिस किसी भी व्यकित को नामपता नामालूम व्यकित के बारे मे सूचना मिले तो इस पते पर सम्पर्क करे ।

जिसक म़ृतक लावारिश नाश के बारे डी.डी.आर 9 दिनाक 06.09.2020 पुलिस चौकी सैक्टर 06 पचंकुला मे लिखी गई है ।