सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुचाने के जुर्म मे सात आरोपियो को भेजा जेल ।

पंचकूला 03 सितम्बर :-

श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना कालका की टीम ने कल दिनाक 02.09.2020 को सात आरोपी चार महिलाए सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जोगिन्द्र सिह पुत्र सुक्कड, प्रेम चन्द पुत्र छीतरु राम ,जीत राम पुत्र सुक्कड व चार महिला ( छतरो देवी, जीतो देवी, भागो देवी, किरणा देवी) सभी वासीयान गाँव टगंरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 18.07.2020 को सुभाष चन्द्रा कार्यकारी अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई की । कि गाँव टगरा हसुआ कालका मे नगर निगम द्वारा बनाई की गली व निकासी हेतु डाली गई पाईप को निकालने व गली को तोडने बारे । दिनाक 17.07.2020 को निरिक्षण हेतु कनिष्क इन्जिनियर व साथी टीम वहा पर काम करने गये तो वहा पर पाईप नही मिली व जिस गली का निर्माण किया गया था वह गली तोडी हुई मिली । कार्य करने हेतु गई टीम को कार्य करने पर लोगो ने विरोध किया व वहा पर काम नही होने दिया । जो सुभाष चन्द्र अभियन्ता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना कालका ने अज्ञात लोगो के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने जुर्म व कर्मचारी के सरकारी कार्य करने मे बाधा डांलने के आरोप मे धारा 186/332 भा.द.स & धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के तहत दिंनाक 01.08.2020 को उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियाग दर्ज किया गया । जिस पर अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । उपरोक्त आरोपियो को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।