बरसात के मौसम मे भी ट्रैफिक को सुचारु रुप मे चलाती हुई ट्रैफिक पुलिस पचंकुला .
पंचकूला 03 सितम्बर :- बरसात के मौसम मे भी ट्रैफिक को सुचारु रुप मे चलाती हुई ट्रैफिक पुलिस पचंकुला .
श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार कार्य करते हुए । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह के द्वारा आदेशो की पालना करते हुए पचंकुला मे ट्रैफिक चलाई जा रही है । जो ट्रैफिक पुलिस पचंकुला बरसात के दौरान भी अपनी डयुटी को बडी लगन व ईमानदारी से कार्य कर रही है । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे यातायात मे किसी भी प्रकार की दुविधा ना हो । ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्चार्ज इन्सपैक्टर श्री सुखदेव सिह समय समय पर लोगो को ट्रैफिक के नियमो कि पालना करने बारे लोगो को जागरुक भी किया जाता है ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दवारा पचंकुला मे ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ सख्ताई से कार्यवाही की जायेगी व ट्रैफिक के नियंमो की पालना ना करने वालो को बख्शा नही जायेगा ।
पचंकुला मे लगे सी.सी.टी.वी लगे कैमरो से भी वाहन चलाने वाले लोगो पर निगरानी की जा रही है । जो कोई ट्रैफिक के नियमो की उल्लघना करना पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाकर घर पर चालान भेजा जा रहा है ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकुला के दव्रारा ट्रैफिक के नियमो बारे पचकुला मे लगे साईन बोर्ड व ट्रैफिक के नियमो को ध्यान मे रखते हुए गाडी चलाये । अगर आप टु व्हीलर का उपयोग कर रहे हो तो कृपा घर से निकलते हुए हैलमैट का उपयोग करे व अगर आप फोर व्हीलर का उपयोग कर रहे है तो सीट बैल्ट का प्रयोग करे । व साथ ही अपने वाहन के पजीकरण कागजात साथ लेकर चले । आपकी सुरक्षा आपके हाथ ।
ट्रैफिक पुलिस पचकुला के इन्जार्ज श्री सुखदेव सिह ने बढते कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टैन्सिग के साथ लोगो को इस महामारी से बचने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है जैस की मास्क पहनना व सोशल डिस्टैन्सिग की पालना करना । जो पचंकुला पुलिस बढी मात्रा मे मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही की जा चुकी है ।